मैं चुनाव लडूंगा... चिराग के इस ऐलान के बाद अचानक संजय झा के घर नीतीश पहुंचे

7 hours ago

Last Updated:July 06, 2025, 17:57 IST

Bihar News: चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने का ऐलान किया, जिससे पटना में हलचल मच गई. CM नीतीश कुमार ने संजय झा से मुलाकात की. चिराग का कदम NDA में तनाव बढ़ा सकता है.

मैं चुनाव लडूंगा... चिराग के इस ऐलान के बाद अचानक संजय झा के घर नीतीश पहुंचे

चिराग पासवान लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव?

हाइलाइट्स

चिराग पासवान ने 2025 बिहार चुनाव लड़ने का ऐलान किया.नीतीश कुमार ने संजय झा से मुलाकात की.चिराग का कदम NDA में तनाव बढ़ा सकता है.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासत का पारा अब चढ़ने लगा है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को सारण में बड़ा ऐलान कर दिया है. चिराग पासवान ने पहली बार कहा है कि हां मै बिहार विधानसभा का चुनाव लडूंगा. चिराग पासवान मंच से माइक हाथ में लेते हुए कहा, जब ये लोग सवाल पूछते हैं कि क्या चिराग पासवान चुनाव लड़ेगा? तो आज सारण की इस पावन धरती से आप सब के सामने मैं ये कहकर जाता हूं कि हां मैं चुनाव लडूंगा. मैं चुनाव लडूंगा बिहारियों के लिए. मेरे भाइयों के लिए मेरी माताओं के लिए, मेरी बहनों के लिए. और बिहार में एक ऐसी व्यवस्था हमलोग तैयार करेंगे, जो सही मायने में बिहार को आगे लेकर जाएगा…’ चिराग पासवान के इस बयान के बाद पटना में हलचल मच गई. सीएम नीतीश कुमार अचानक जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के घर पहुंच गए.

चिराग का यह ऐलान NDA के लिए नई चुनौती बन सकता है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह NDA का हिस्सा रहेंगे और गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार करेंगे, लेकिन उनकी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा ने नीतीश कुमार की JDU और बीजेपी के बीच तनाव की लकीरें खींच दी हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने JDU के खिलाफ 137 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिससे नीतीश की पार्टी को 28 सीटों का नुकसान हुआ था. JDU इसे आज भी बीजेपी की चाल मानती है, और चिराग का ताजा बयान उस पुरानी कड़वाहट को फिर से हवा दे सकता है. JDU सूत्रों के मुताबिक, चिराग का यह कदम नीतीश के लिए मुख्यमंत्री पद को चुनौती देने की रणनीति हो सकता है, भले ही चिराग ने सार्वजनिक रूप से नीतीश को ही NDA का CM चेहरा बताया हो.

चिराग पासवान किसको मारेंगे लंघी?

चिराग के इस ऐलान के कुछ घंटों बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के आवास पर पहुंचे. यह मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश ने चिराग के बयान और एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर रणनीति पर चर्चा की. संजय झा, जो नीतीश के करीबी और जेडीयू के रणनीतिकार माने जाते हैं, के साथ इस मुलाकात को चिराग की बढ़ती सियासी महत्वाकांक्षा पर लगाम कसने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. जेडीयू को आशंका है कि चिराग की रणनीति बीजेपी के इशारे पर हो सकती है, जो नीतीश को गठबंधन में हाशिए पर रखना चाहती है.

नीतीश-संजय झा की मुलाकात

चिराग के इस कदम ने एनडीए के सहयोगी दलों, खासकर जेडीयू और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के बीच बेचैनी बढ़ा दी है. मांझी ने हाल ही में चिराग पर तंज कसते हुए कहा था कि बिहार को नीतीश और मोदी की जोड़ी से ही विकास मिल रहा है, और किसी तीसरे की जरूरत नहीं. चिराग की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा को जेडायू ‘दबाव की रणनीति’ मान रही है, ताकि एलजेपी को ज्यादा सीटें मिल सकें. विश्लेषकों का मानना है कि चिराग की यह रणनीति उनकी पार्टी को दलित और गैर-दलित मतदाताओं, खासकर पासवान समुदाय, के बीच मजबूत करने की कोशिश है. लेकिन यह एडीएन के भीतर सीट बंटवारे और नेतृत्व को लेकर तनाव को बढ़ा सकता है.

homebihar

मैं चुनाव लडूंगा... चिराग के इस ऐलान के बाद अचानक संजय झा के घर नीतीश पहुंचे

Read Full Article at Source