इंडिया गेट तक सीधी मेट्रो! मिनटों में कर्तव्य पथ और भारत मंडपम, देखें पूरा रूट

1 hour ago

Last Updated:December 25, 2025, 16:23 IST

RK Ashram Marg to Indraprastha Metro: नए साल से पहले दिल्ली वालों को एक शानदार तोहफा मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज-5ए को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद अब सेंट्रल विस्टा इलाके तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा. सरकार ने आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक बनने वाले नए कॉरिडोर पर मुहर लगा दी है. यह कॉरिडोर 9.9 किलोमीटर लंबा होगा. इसके बनने से पुरानी दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के लोग सीधे इंडिया गेट और कर्तव्य पथ तक पहुंच सकेंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 12,015 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इससे रोजाना हजारों ऑफिस जाने वालों को फायदा होगा. आइए, आपको AI तस्वीरों के जरिए समझाते हैं कि नया कॉरिडोर कैसा दिखेगा.

यह नया सेक्शन बॉटनिकल गार्डन-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर का ही एक्सटेंशन होगा. इसकी कुल लंबाई 9.913 किलोमीटर होगी. इसके बनने से वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली और पुरानी दिल्ली की सेंट्रल दिल्ली से कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

सबसे खास बात यह है कि यह लाइन सेंट्रल विस्टा इलाके को सीधे मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेगी. अभी इस इलाके का रीडेवलपमेंट चल रहा है और यहां सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी की बहुत जरूरत थी.

इस कॉरिडोर पर कुल 9 महत्वपूर्ण स्टेशन बनाए जाएंगे जो दिल्ली के वीआईपी इलाकों को कवर करेंगे. इस रूट पर आरके आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेशन होंगे. इसके अलावा कर्तव्य भवन, इंडिया गेट और वॉर मेमोरियल-हाई कोर्ट स्टेशन भी बनेंगे. बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम और इंद्रप्रस्थ को भी इसी लाइन से जोड़ा जाएगा. ये स्टेशन बनने से पर्यटकों को इंडिया गेट और वॉर मेमोरियल जाना आसान होगा.

Add News18 as
Preferred Source on Google

सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर बनने से सरकारी दफ्तरों में काम करने वालों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी. यह लाइन सभी कर्तव्य भवनों को जोड़ेगी जिससे लोगों को ऑफिस के दरवाजे तक मेट्रो (Doorstep Connectivity) मिलेगी.

अनुमान है कि इस कनेक्टिविटी से रोज करीब 60,000 ऑफिस जाने वालों को फायदा होगा. इसके अलावा यहां आने वाले 2 लाख विजिटर्स का सफर भी आसान हो जाएगा. इससे सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम होगा और प्रदूषण घटेगा.

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दिल्ली मेट्रो वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है. अभी दिल्ली-एनसीआर में करीब 395 किलोमीटर लंबी 12 लाइनें चल रही हैं जिन पर 289 स्टेशन हैं. फेज-4 का काम भी तेजी से चल रहा है जिसके दिसंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

December 25, 2025, 16:22 IST

homedelhi

इंडिया गेट तक सीधी मेट्रो! मिनटों में कर्तव्य पथ और भारत मंडपम, देखें पूरा रूट

Read Full Article at Source