इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट कब आएगा? नोट कर लें चेक करने का तरीका

5 hours ago

Last Updated:July 20, 2025, 13:43 IST

Army Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होने वाला है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर चेक करने की सुविधा मिलेगी.

इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट कब आएगा? नोट कर लें चेक करने का तरीका

Army Agniveer Result 2025: लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट देंगे

हाइलाइट्स

आर्मी अग्निवीर रिजल्ट जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में जारी हो सकता है.अग्रिवीर रिजल्ट के अपडेट्स joinindianarmy.nic.in पर चेक करते रहें.आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 कई चरणों में आयोजित की जाएगी.

नई दिल्ली (Army Agniveer Result 2025). भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए उम्मीदवार सरकारी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट 2025 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सेना में नौकरी के लिए अगले चरण में शामिल होंगे.

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया) में सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन (CEE) किया गया था. अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा का पैटर्न ऑब्जेक्टिव टाइप था. इसमें ऑनलाइन मोड में बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के जवाब देने थे. अभ्यर्थी की आवेदन कैटेगरी के अनुसार, उन्हें एक घंटे में 50 प्रश्नों या दो घंटे में 100 प्रश्नों के उत्तर देने थे. अग्निवीर भर्ती का फिजिकल टेस्ट अगस्त में होगा.

Indian Army Agniveer Result 2025: इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट कैसे चेक करें?

भारतीय सेना में अग्निवीर की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार सरकारी रिजल्ट जारी होने के बाद उसे नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर पाएंगे (Army Result 2025)-

1- भारतीय सेना में नौकरी के लिए अग्निवीर रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा.

2- इसे चेक करने के लिए होमपेज पर नजर आ रहे ‘भारतीय सेना अग्निवीर रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- उसके बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.

4- फिर सबमिट पर क्लिक करते ही अग्निवीर रिजल्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

5- इसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.

Indian Army Jobs: भारतीय सेना में अग्निवीर की नौकरी कैसे मिलेगी?

भारतीय सेना में अग्निवीरों के चयन के लिए कई स्तरों की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है. इसका पहला चरण यानी ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट हो चुका है. यह लिखित परीक्षा थी. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट देंगे. इसका मतलब है कि उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा, उसमें पास हो गए तो मेडिकल टेस्ट देना होगा. इन सभी प्रक्रियाओं में सफल होने पर ही कैंडिडेट को अग्निवीर के तौर पर सेना में नौकरी दी जाएगी.

Indian Army Agniveer Salary: अग्निवीर की सैलरी कितनी होगी?

भारतीय सेना में चयनित अग्निवीरों की सैलरी हर साल के हिसाब से बढ़ती जाएगी.

पहले साल में 30 हजार रुपये महीना सैलरी दी जाएगी. इसमें से इन्हें इनहैंड 21 हजार रुपये ही मिलेंगे. बाकी के 9000 रुपये अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा हो जाएंगे. भारत सरकार भी इस फंड में 9000 रुपये का अतिरिक्त योगदान करेगी. नौकरी छोड़ने के बाद अग्निवीरों को यह रकम टोटल करके दी जाएगी. फिर दूसरे साल में उन्हें 33,000 रुपये महीना सैलरी मिलेगी, जिसमें से इनहैंड 23,100 रुपये मिलेंगे. तीसरे साल में सैलरी 36,500 रुपये है, जिसमें से इनहैंड 25,550 रुपये मिलेंगे. चौथे साल में 40,000 रुपये महीना सैलरी निर्धारित है, लेकिन इनहैंड 28000 रुपये मिलेंगे.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट कब आएगा? नोट कर लें चेक करने का तरीका

Read Full Article at Source