इंजीनियर बनने के लिए जरूरी हैं ये 10 स्किल्स, इनके बिना बेकार है बीटेक डिग्री

3 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 14:49 IST

Engineering Skills: हर साल लाखों युवा बीटेक करते हैं. लेकिन उनमें में कुछ हजार ही अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल कर पाते हैं. बीटेक की डिग्री लेने के बाद अपस्किलिंग पर ध्यान देना जरूरी है. इसके बिना इंजीनियरिंग जॉब में ग्रोथ हासिल कर पाना मुश्किल है.

इंजीनियर बनने के लिए जरूरी हैं ये 10 स्किल्स, इनके बिना बेकार है बीटेक डिग्रीEngineering Skills: बीटेक की डिग्री के साथ ये 10 स्किल्स आपको तरक्की दिलवा सकती हैं

नई दिल्ली (Engineering Skills). एक दौर में इंजीनियरिंग की डिग्री हाथ में आते ही अच्छी नौकरी की गारंटी मिल जाती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. मॉडर्न जॉब मार्केट सिर्फ किताबी ज्ञान वाले इंजीनियर को नहीं, बल्कि उन स्मार्ट प्रोफेशनल्स को ढूंढ रही है, जो जटिल समस्याओं को हल कर सकें और टेक्नोलॉजी के साथ तेजी से तालमेल बिठा सकें. अब जब AI तेजी से काम संभाल रहा है, इंजीनियर के लिए यह समझना जरूरी है कि सफलता का मतलब सिर्फ C++ या ऑटो-कैड जानना नहीं है.

लॉन्ग टर्म सक्सेस के लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को ऐसी स्किल्स डेवलप करनी होंगी, जो उनकी टेक्निकल एक्सपर्टीज को ह्यूमन लीडरशिप और बिजनेस समझ के साथ जोड़ सकें. ये स्किल्स उन्हें शुरुआती नौकरी पाने में ही नहीं, बल्कि करियर के हर मोड़ पर आगे बढ़ने में मदद करेंगी. इंजीनियरिंग में सफलता के लिए ‘हाइब्रिड प्रोफाइल’ तैयार करें- मजबूत टेक्निकल फाउंडेशन और शानदार सॉफ्ट स्किल्स का कॉम्बो. कॉर्पोरेट जगत में सक्सेस के लिए टीम के साथ ठीक से बातचीत और प्रोजेक्ट को लीड करना आना जरूरी है.

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए 10 जरूरी स्किल्स

एआई कैलकुलेशन और कोडिंग कर सकता है. लेकिन मानवीय संबंध बनाना, टीम को प्रेरित करना और क्रिएटिव रूप से सोचना- ये सब इंसान ही कर सकता है. इसलिए हर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को अपनी डिग्री के साथ इन 10 जरूरी स्किल्स को एक पैकेज के रूप में देखना चाहिए. ये स्किल्स न सिर्फ आपको पहली नौकरी में मदद करेंगे, बल्कि भविष्य का लीडर बनाने की नींव भी रखेंगे.

टेक्निकल और एनालिटिकल स्किल्स

1- कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लम सॉल्विंग: यह सबसे जरूरी है. सिर्फ समस्या पहचानना नहीं, बल्कि क्रिएटिव और व्यवस्थित तरीके से उसका समाधान निकालना.

2- डेटा एनालिटिक्स और एआई टूल का ज्ञान (Data & AI Literacy): डेटा को समझना और AI/मशीन लर्निंग जैसे उपकरणों का उपयोग करके बेहतर निर्णय लेना.

3- टेक्नोलॉजी अडैप्टेशन: तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी (जैसे क्लाउड कंप्यूटिंग, IoT) को जल्दी सीखना और अपनाना.

4- प्रोजेक्ट और रिस्क मैनेजमेंट: समय पर बजट के अंदर प्रोजेक्ट पूरा करने और उसमें आने वाले रिस्क को पहले से भांप लेने की क्षमता.

इंटरपर्सनल एंड पर्सनल स्किल्स

5- स्पष्ट और प्रभावी संचार: अपनी जटिल तकनीकी बातों को साधारण भाषा में ग्राहकों या गैर-तकनीकी टीम को समझा पाना.

6- टीम वर्क और सहयोग: विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ मिलकर काम करना और सबके दृष्टिकोण को समझना.

7- फ्लेक्सिबिलिटी और अडैप्टेबिलिटी: काम के नए माहौल, संस्कृति और अप्रत्याशित बदलावों को आसानी से स्वीकार करना.

8- लीडरशिप और प्रभाव: औपचारिक पद न होते हुए भी टीम को प्रेरित करना और सही दिशा में मार्गदर्शन देना.

9- क्रिटिकल थिंकिंग: किसी भी जानकारी, विचार या समस्या को बिना भावुक हुए, तार्किक रूप से परखना.

10- लगातार सीखना: यह स्वीकार करना कि आपकी डिग्री सिर्फ शुरुआत है और मार्केट में प्रासंगिक (Relevant) बने रहने के लिए हमेशा सीखते रहना होगा.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 24, 2025, 14:49 IST

homecareer

इंजीनियर बनने के लिए जरूरी हैं ये 10 स्किल्स, इनके बिना बेकार है बीटेक डिग्री

Read Full Article at Source