Last Updated:October 24, 2025, 16:35 IST
Jammu Kashmir News: किरेन रिजिजू ने कहा अनुच्छेद-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास आया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का भविष्य उज्ज्वल है, बिहार में भी मोदी लहर है.
किरेन रिजिजू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा. (फाइल फोटो)जम्मू. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर का ‘भाग्य’ बदल गया है और क्षेत्र में शांति एवं विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है. रिजिजू ने बिहार विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि पूरे देश में ‘मोदी लहर’ है और हर जगह लोगों का मानना है कि उनके नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है.
रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने व्यक्तिगत रूप से महसूस किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, जम्मू-कश्मीर की नियति बदल गई है. आज जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘दुनिया कश्मीर देखना चाहती है. यह बहुत खूबसूरत जगह है. जब यहां शांति और प्रगति दोनों होगी, तो यह और भी शानदार लगेगा.’ उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही, जहां प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कटरा में एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत युवाओं को नौकरी के पत्र सौंपे गए.
रिजिजू ने कहा, “मैं कई सालों से कश्मीर आ रहा हूं – मैं 1970 के दशक में, 1980 के दशक में, और 1990 और 2000 के दशक के बाद भी आया. लेकिन 2014 के बाद जम्मू-कश्मीर में जिस तरह का विकास शुरू हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ था.” संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 का निरसन करते हुए कई संवैधानिक बदलाव किये गये, उससे पहले, भारतीय संविधान के कई प्रावधान और आरक्षण नीतियां जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं थीं. रिजिजू ने कहा कि खेल एवं कानून मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान विभिन्न स्थानों पर खेल सुविधाएं, ऑडिटोरियम, बहु-खेल केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र, उच्च न्यायालय भवन सहित अदालत अवसंरचना परियोजनाएं शुरू की गईं.
बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए रिजिजू ने कहा, “आज प्रधानमंत्री (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न) कर्पूरी ठाकुर जी की जन्मस्थली से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इससे एक बहुत ही मजबूत संदेश जाएगा. पूरा बिहार जानता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही बिहार नई ऊंचाइयों को छू सकता है. कोई भी ‘जंगल राज’ की वापसी नहीं देखना चाहता.”
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने पर मंत्री ने कहा, “किसी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित कर दिये जाने मात्र से कुछ नहीं हो जाता. जनता की स्वीकृति ही असली मायने रखती है.” उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र है और जनता सर्वोपरि है. आज पूरे देश में पीएम मोदी की लहर है और हर जगह लोगों को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित एवं उज्ज्वल है.” जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की मांग के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
October 24, 2025, 16:31 IST

14 hours ago
