Last Updated:December 26, 2025, 08:08 IST
Train Fare Increase Today News: रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रसार दिलीप कुमार बताते हैं कि आज से ट्रेनों का किराया महंगा हो गया है. इस बढ़ोत्तरी से 215 किमी. से कम की जनरल क्लास और सबअर्बन ट्रेनों में कोई असर नहीं पड़ेगा. कुल मिलाकर इस बढ़ोत्तरी का एसी, नान एसी और जनरल क्लास में कितना असर पड़ेगा, जानें-
जनरल से लेकर एसी सभी क्लास का बढ़ा किराया.Train Fare News Today- ट्रेनों में आज से बढ़ा हुआ किराया लागू हो गया है. अगर आप से आप टिकट बुक कर रहे हैं तो महंगा किराया चुकाना होगा. यह बढ़ोत्तरी एक और दो पैसे प्रति किमी. की गयी है. हालांकि इससे कम दूरी तक जनरल क्लास से और लोकल ट्रेनों में सफर वालों को राहत दी गयी है, यानी उनके किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. आइए जानते हैं कि इस बढ़ोत्तरी पर आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा. हालांकि साल में यह दूसरी बार बढ़ोत्तरी हुई है. इससे पहले जुलाई में भी बढ़ोत्तरी हुई थी.
रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रसार दिलीप कुमार बताते हैं कि आज से ट्रेनों का किराया महंगा हो गया है. इस बढ़ोत्तरी से 215 किमी. से कम की जनरल क्लास और सबअर्बन ट्रेनों में कोई असर नहीं पड़ेगा. यात्रियों को ट्रेनों और स्टेशनों में और बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह बढ़ोत्तरी की गयी है. आज
इससे पहले कब बढ़ा किराया
भारतीय रेलवे द्वारा 21 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार 26 दिसंबर से ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया था. किराया बढ़ोत्तरी वित्तीय साल 2025-26 में दूसरी बार किया गया है. इससे पहले जुलाई में किराया बढ़ाया गया था. इसमें नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस में आधा पैसा (0.5 पैसे) प्रति किमी और एसी क्लासेस में 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई थी. 500 किमी तक नॉन-एसी जनरल में कोई बदलाव नहीं था. इससे रेलवे को करीब 700 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान था.
आज से पहले बुक टिकट पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. 215 किमी तक जनरल/सेकंड क्लास और लोकल ट्रेनों में कोई बढ़ोतरी नहीं.यानी रोजाना ऑफिस/स्कूल जाने वाले यात्रियों को कोई फर्क नहीं. इस साल दूसरी बार बढ़ोतरी. पहली बार 1 जुलाई 2025 में हुई बदलाव किया गया था. इससे आने वाले राज्सव से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी. रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज, में कोई वृद्धि नहीं. पुराने नियम ही लागू.रेलवे को कितने राजस्व का फायदा
इस बढ़ोत्तरी के साथ एक साल में रेलवे को 1300 करोड़ के अतिरिक्त राजस्व होने की संभावना है. पहले बढ़ोत्तरी के आदेश से 700 और इस बार के आदेश से 600 करोड़ रुपये सालाना आया की बढ़ोत्तरी होगी. इस तरह पूरे साल में 1300 रुपये अतिरिक्त आय रेलवे को होने का अनुमान है.
दिल्ली से मुंबई पर कितना पड़ेगा असार
दिल्ली से मुंबई के बीच ट्रेन दूरी करीब 1384 किमी. है. अगर जनरल क्लास (अनरिजर्व) की बात करें तो पहले किराया करीब 350 के आसपास होता था, एक पैसे प्रति किमी. के हिसाब से करीब 14 रुपए पहले की तुलना में अधिक चुकान होंगे. यानी 364 के आसपास जनरल क्लास वालों को किराया चुकाना होगा.
नॉन-एसी यानी (स्लीपर क्लास) का पुराना किराया 585 रुपये के आसपास है, दो फसे प्रति किमी. बढ़ोत्तरी के हिसाब से करीब 32 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. वहीं, थर्ड एसी का पुराना किराया करीब 1600 रुपये था, जो बढ़कर 1643 रुपये के आसपास हो गया.
दिल्ली से पटना के किराए में कितना फर्क पड़ेगा
दिल्ली से पटना की दूरी करीब 998 किलोमीटर है. जनरल क्लास (अनरिवर्ज) का मौजूदा किराया पुराना किराया 250 के आसपास है, बढ़ोत्तरी होने के बाद किराए में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी, कुल किराया 260 रुपये के आसपास . वहीं नॉन-एसी में किराए में 24 रुपये तक की बढ़ोत्तरी . इसी रूट पर थर्ड एसी का पुराना किराया करीब 1370 रुपये है. स्लीपर जितना इस क्लास में बढ़ाने के बाद किराया 1395 रुपए के आसपास .
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 26, 2025, 08:08 IST

2 hours ago
