आखिर क्यों मां-बाप 18 साल से पहले कर देते हैं बेटी की शादी? हुआ खुलासा

3 weeks ago

Last Updated:September 26, 2025, 10:44 IST

Child Marriage: बाल विवाह को लेकर हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बच्चों की शादी का सबसे बड़ा कारण गरीबी है. लेकिन पिछले तीन सालों में इन मामलों में कमी आई है. वहीं, जागरूकता अभियान और अनिवार्य शिक्षा को इसके रोकथाम का सबसे प्रभावी उपाय बताया गया है.

आखिर क्यों मां-बाप 18 साल से पहले कर देते हैं बेटी की शादी? हुआ खुलासाप्रतिकात्मक तस्वीर

Main Reason of Child Marriage in India: बाल विवाह को लेकर हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गरीबी और खराब आर्थिक स्थिति इसका सबसे बड़ा कारण है. इसके चलते ही देश के कई राज्यों में आज भी बच्चों जल्दी शादी करा दी जाती है. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले 3 सालों में गांव स्तर पर बाल विवाह के मामले घटे हैं. यह स्टडी बिहार, राजस्थान, असम, कर्नाटक और महाराष्ट्र के 757 गांवों में की गई, जिसमें से 707 गांवों में बच्चों की शादी के मामले सामने आए हैं.

एक हजार से अधिक लोगों से लिया गया इंटरव्यू

रिपोर्ट में कुल 1,042 लोगों से इंटरव्यू लिया गया, जिनमें पंचायत राज संस्थाओं के सदस्य, स्कूल शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और NGO के स्टाफ शामिल थे. यह रिपोर्ट Centre for Legal Action and Behavioural Change for Children ने तैयार की है और इसे न्यूयॉर्क में UNGA के एक साइड इवेंट में जारी किया गया.

बाल विवाह की दर में आई गिरावट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आंकड़े बताते हैं कि लड़कियों की शादी 18 साल से पहले होने के मामले घटकर 3,861 (2022-23) से 2,379 (2023-24) और फिर 1,195 (2024-25) रह गए हैं. वहीं लड़कों की शादी 21 साल से पहले होने के मामले भी घटकर 2,040 (2022-23) से 1,152 (2023-24) और 568 (2024-25) हो गए हैं.

कम उम्र में बच्चों की शादी के मुख्य कारण

रिपोर्ट में सामने आए कारण कुछ इस प्रकार हैं:

– गरीबी और आर्थिक स्थिति: 91% ने इसे मुख्य कारण बताया

– लड़कियों की सुरक्षा के लिए: 44%

– कुलीनता या कुंवारीपन: 28%

– अभिभावकों की जागरूकता और मानसिक परिपक्वता का अभाव: 28%

– लड़कियों के लिए शिक्षा के अवसरों की कमी: 27%

– रोजगार के अवसर सीमित होना: 21%

– सही मैच सुनिश्चित करना: 33%

– सांस्कृतिक या पारंपरिक प्रथाएं: 20%

– यौन व्यवहार और पूर्वविवाह गर्भावस्था को नियंत्रित करना: 15%

– लड़कियों को बोझ मानना: 15%

बाल विवाह के रोकथाम के उपाय

दरअसल, ज्यादातर लोगों ने जागरूकता अभियान और अनिवार्य शिक्षा को सबसे प्रभावी उपाय बताया. “भारत बच्चों की शादी को खत्म करने की कगार पर है और दुनिया को दिखा सकता है कि इसे रोकना संभव और जरूरी है. जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के संस्थापक भुवन रिभु ने कहा, “बच्चों की शादी को रोकने का तरीका साफ है: सबसे पहले रोकथाम करें, फिर सुरक्षा सुनिश्चित करें और भविष्य में इसे रोकने के लिए जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई करें.”

Kunal Jha

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 26, 2025, 10:44 IST

homenation

आखिर क्यों मां-बाप 18 साल से पहले कर देते हैं बेटी की शादी? हुआ खुलासा

Read Full Article at Source