Last Updated:December 12, 2025, 09:32 IST
Andhra Pradesh Bus Accident News: आंध्र प्रदेश में आज सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजूद जिले में चिंतूर-मरेदुमिल्ली घाट रोड पर बस पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हुए. बस में सवार सभी यात्री चित्तूर से भद्राचलम जा रहे थे. यह घटना शुक्रवार तड़के की है.
आंध्र प्रदेश: बस हादसे में 9 की मौत, 22 घायलAndhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेस में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक बस पलटने से कई लोग काल के गाल में समा गए. आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में शुक्रवार को एक बस सड़क से फिसलकर नीचे गिर गई और पलट गई. इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चित्तूर से पड़ोसी राज्य तेलंगाना जा रही बस में चालक और सफाईकर्मी समेत 37 लोग सवार थे. इनमें से छह लोग सुरक्षित हैं. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित बरदार ने बताया कि दुर्घटना एक दुर्गा मंदिर के पास चिंतूर-मारेदुमिल्ली घाट सड़क पर सुबह करीब 4:30 बजे हुई.
यह हादसा चिंतूर-नारेदुमिल्ली घाट रोड पर हुआ, जब ड्राइवर कथित तौर पर एक तीखे मोड़ पर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और सेफ्टी वॉल से टकराने के बाद बस खाई में गिर गई. बस में दो ड्राइवरों समेत 37 लोग सवार थे और वह अन्नावरम जा रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार, सभी यात्री चित्तूर जिले के थे, जो तेलंगाना के भद्राचलम मंदिर के दर्शन करने के बाद काकीनाडा जिले के अन्नावरम मंदिर जा रहे थे. जिस जगह हादसा हुआ, वहां मोबाइल फोन नेटवर्क नहीं था, इसलिए मोथुगुंटा में पुलिस तक जानकारी पहुंचने में कुछ समय लगा.
पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस और बचाव टीम ने मौके से आठ शव बरामद किए. घायलों को चिंतूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पांच पुलिस वाहनों और तीन एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया.
सरकार ने क्या आदेश दिए
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने बचाव और राहत कार्यों के बारे में अधिकारियों से बात की. उन्होंने उन्हें घायलों को सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. गृह मंत्री वी अनिता और आदिवासी कल्याण और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री जी. संध्या रानी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुईं. उन्होंने अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की और उन्हें पीड़ितों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
सीएम ने जताई थी चिंता
बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पिछले महीने कारणों का पता लगाने के लिए सड़क हादसों की थर्ड-पार्टी ऑडिटिंग का आदेश दिया था. सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस साल अब तक राज्य में 15,462 सड़क हादसों में 6,433 लोगों की मौत पर चिंता जताई थी.
क्यों होते हैं ऐसे हादसे?
अधिकारियों के अनुसार, 79 प्रतिशत दुर्घटनाएं ओवर-स्पीडिंग, तीन प्रतिशत गलत साइड ड्राइविंग और एक प्रतिशत शराब और मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कारण होती हैं. सड़क हादसों के मामले में आंध्र प्रदेश देश में आठवें स्थान पर है.
About the Author
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
First Published :
December 12, 2025, 09:15 IST

1 hour ago
