Live now
Last Updated:April 23, 2025, 09:17 IST
BSEAP SSC Result 2025 LIVE: आंध्र प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले छात्र सीधे इन लिंकों bse.ap.gov.in और results.bse.ap.gov.in के जरिए अपना ...और पढ़ें

BSEAP SSC Result 2025 LIVE: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है.
BSEAP SSC Result 2025 LIVE: आंध्र प्रदेश के सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE AP) आज यानी 23 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं यानी एसएससी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिजल्ट की घोषणा बीएसईएपी के जरिए सुबह 10 बजे होगा. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे बीएसईएपी की आधिकारिक वेबसाइटों bse.ap.gov.in और results.bse.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
व्हाट्सएप और LEAP ऐप के जरिए भी मिलेगा रिजल्ट
इस बार छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए एक और सुविधाजनक विकल्प व्हाट्सएप मिला है. इसके लिए 9552300009 नंबर पर “Hi” लिखकर भेजें, फिर “Education Services” चुनें और उसके बाद “SSC Public Exam Result” या “Open School Inter Result” विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद हॉल टिकट नंबर डालने पर आपकी मार्कशीट की पीडीएफ तुरंत मिल जाएगी. रिजल्ट LEAP ऐप पर भी उपलब्ध होंगे.
6.5 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
इस वर्ष लगभग 6.5 लाख छात्रों ने AP SSC 2025 परीक्षा में भाग लिया था. परीक्षा 17 मार्च से 31 मार्च तक चली और इसे सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक की एक ही शिफ्ट में आयोजित किया गया था. परीक्षा की शुरुआत प्रथम भाषा (ग्रुप ए) से हुई और अंतिम पेपर सामाजिक अध्ययन का रहा.
AP SSC Result 2025 Live: Whatsapp और LEAP ऐप से ऐसे चेक करें रिजल्ट
AP SSC Result 2025 अब व्हाट्सएप और LEAP ऐप पर भी उपलब्ध है. रिजल्ट देखने के लिए निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं.
व्हाट्सएप के माध्यम से रिजल्ट करें चेक
व्हाट्सएप पर 9552300009 नंबर पर “Hi” लिखकर एक संदेश भेजें.
इसके बाद, “शिक्षा सेवा” विकल्प का चयन करें.
फिर “एसएससी पब्लिक परीक्षा” या “ओपन स्कूल इंटर रिजल्ट” में से एक चुनें.
अपना एडमिट कार्ड नंबर दर्ज करें और आप अपना रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी प्राप्त कर सकेंगे.
LEAP मोबाइल ऐप के जरिए चेक करें रिजल्ट
LEAP ऐप पर शिक्षक और छात्र दोनों ही अपने-अपने लॉगिन का उपयोग करके आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद, लॉगिन करके रिजल्ट देख सकते हैं.
AP SSC Result 2025 live: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
आंध्र प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं (SSC) परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज घोषित हो रहा है. अपना रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
BSEAP की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘AP SSC Result 2025’ का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना हॉल टिकट नंबर और अन्य जरूरी विवरण दर्ज करें.
जानकारी भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
भविष्य की जरूरतों के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लेना न भूलें.
BSEAP SSC Result 2025 Live: आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इन वेबसाइटों से करें चेक
आंध्र प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं (SSC) की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल छात्र अपने अंक नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकते हैं.
bse.ap.gov.in
results.bse.ap.gov.in
First Published :
April 23, 2025, 08:51 IST