आ गया अग्निवीर भर्ती का चार्ट, 10वीं-12वीं पास वालों के लिए खूब मौके

1 hour ago

Last Updated:December 12, 2025, 12:28 IST

Agniveer Recruitment 2025: भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने अग्निवीर भर्ती शुरू कर दी है. 10वीं/12वीं पास पुरुष-महिला उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में कई तरह के लाभ मिलेंगे. योग्यता और पदों का विवरण देखकर आप सेना में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आ गया अग्निवीर भर्ती का चार्ट, 10वीं-12वीं पास वालों के लिए खूब मौकेAgniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती के लिए 10वीं-12वीं पास वाले भी आवेदन कर सकते हैं

नई दिल्ली (Agniveer Recruitment 2025). भारतीय सशस्त्र बल ने देश की सेवा करने के इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ‘अग्निवीर’ भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इसके जरिए युवाओं को शॉर्ट-टर्म टेन्योर के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना में शामिल होने का अवसर मिलेगा. यह भर्ती देश के युवाओं को न केवल राष्ट्र सेवा का गौरवशाली मौका देगी, बल्कि उन्हें अनुशासन, स्किल डेवलपमेंट और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी भी प्रदान करेगी. यह पहल सैन्य बलों को अधिक युवा और तकनीकी रूप से स्किल्ड बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.

‘अग्निवीर’ के रूप में भर्ती होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता विंग्स और पदों के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है. इससे 10वीं-12वीं पास युवाओं को भी सेना में भर्ती का मौका मिल सकेगा. यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और योग्यता आधारित होगी. इस योजना के जरिए युवा भारत के बहादुर नायकों की विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त करेंगे और भारतीय सशस्त्र बलों के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बनेंगे. यह उन सभी साहसी उम्मीदवारों के लिए डायरेक्ट एंट्री है, जो देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं.

अग्निवीर चयन मापदंड: तीनों सेवाओं के लिए योग्यता

‘अग्निवीर’ के रूप में भर्ती होने के लिए भारतीय सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायुसेना (Air Force) के लिए अलग-अलग योग्यता मापदंड निर्धारित किए गए हैं:

सेवान्यूनतम शैक्षिक योग्यतापद की डिटेल
सेना (Army) 10वीं/मैट्रिक पास 10+2/इंटरमीडिएट (विज्ञान विषय, अंग्रेजी के साथ) या 10वीं/मैट्रिक के साथ 3 साल का टेक्निकल ट्रेनिंग/डिप्लोमा 10+2/इंटरमीडिएट (किसी भी स्ट्रीम में अंग्रेजी, गणित और बुक कीपिंग/अकाउंट्स के साथ) 10वीं पास अग्निवीर (GD) (पुरुष और महिलाओं, दोनों उम्मीदवारों के लिए) अग्निवीर (टेक्निकल) अग्निवीर (क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल) अग्निवीर ट्रेड्समैन (सभी आर्म्स)
नौसेना (Navy) 10+2 (गणित और भौतिकी के साथ अंग्रेजी) 10वीं पास अग्निवीर (Senior Secondary Recruit) अग्निवीर (मैट्रिक रिक्रूट म्यूजिशियन)
वायुसेना (Air Force) इंटरमीडिएट/10+2 (गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ) इंटरमीडिएट/10+2 (किसी भी स्ट्रीम में) 10वीं पास अग्निवीर (साइंस सब्जेक्ट्स) अग्निवीर (अन्य साइंस सब्जेक्ट्स) अग्निवीर (म्यूजिशियन)

सभी युवाओं के लिए अवसर

यह भर्ती पुरुष और महिला, दोनों के लिए खुली है. यह कदम सशस्त्र बलों में लैंगिक प्रतिनिधित्व को बढ़ाने में मदद करेगा. चयनित उम्मीदवारों को एक निर्धारित अवधि के लिए सेना में अपनी सेवाएं देनी होंगी. सेवाकाल खत्म होने के बाद अग्निवीरों को आगे की नौकरी और शिक्षा के लिए जरूरी वित्तीय और कौशल प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. इसका उद्देश्य युवाओं को अल्पकालिक सैन्य प्रशिक्षण और सेवा का अवसर प्रदान करना है. इसके कई फायदे हैं- सख्त अनुशासन, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता का विकास और ‘सेवा निधि’ पैकेज.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

December 12, 2025, 12:28 IST

homecareer

आ गया अग्निवीर भर्ती का चार्ट, 10वीं-12वीं पास वालों के लिए खूब मौके

Read Full Article at Source