अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश: एयर इंडिया को ₹1125 करोड़ तो पैसेंजर्स को मिले ₹225 करोड़, किसने खोला 'खजाना'

1 hour ago

Last Updated:January 24, 2026, 07:56 IST

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश मामले में बीमा कंपनियों ने क्‍लेम का निस्‍तारण किया है. एयर इंडिया को 1125 करोड़ तो हादसे में मारे गए पैसेंजर्स के आश्रितों को 225 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. प्‍लेन क्रैश में 260 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 241 पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स शामिल थे.

 AI को ₹1125 करोड़ तो पैसेंजर्स को मिले ₹225 करोड़Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश में इंश्‍योरेंस कंपनियों ने एयर इंडिया को तकरीबन 1125 करोड़ रुपया बीमा क्‍लेम के तौर पर दिया है. (फाइल फोटो/Reuters)

Ahmedabad Air India Plane Crash: ग्‍लोबल रीइंश्योरर्स और भारतीय जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने अहमदाबाद विमान हादसे में एयर इंडिया को हुए नुकसान के लिए अब तक करीब 125 मिलियन डॉलर (लगभग 1,125 करोड़ रुपये) का भुगतान कर दिया है. यह राशि विमान के ढांचे (हल) और इंजनों की क्षति के बीमा दावे के तहत जारी की गई है. इसके साथ ही हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 25 मिलियन डॉलर (करीब 225 करोड़ रुपये) भी जारी किए जा चुके हैं. हालांकि, यात्रियों से जुड़े दावों की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है और अंतिम आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 24, 2026, 07:56 IST

homenation

अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश: AI को ₹1125 करोड़ तो पैसेंजर्स को मिले ₹225 करोड़

Read Full Article at Source