Last Updated:January 05, 2026, 14:02 IST
R_hr_murder_aropi_arrest_newsसोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में 12 सितंबर 2025 को बहालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मर्डर हुआ था. यहां पर बहालगढ़ चौक पर एक अधजला हुआ शव बरामद हुआ था.अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. शव की पहचान आस मोहम्मद के रूप में हुई थी और उसकी हत्या पत्नी और सास ने मिलकर की थी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश का रहने वाला आस मोहम्मद बहालगढ़ थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था. उसकी पत्नी शबाना का प्रेम प्रसंग ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले समीर के साथ चल रहा था. जब आस मोहम्मद दोनों के अवैध संबंधों के बीच में रोड़ा बनता जा रहा था और इसी बीच पत्नी शबाना और सास ने मिलकर एक साज़िश रची की. इस दौरान आरोपी ने शबाना की बहन के पति साजिद को भी झांसे में लिया गया.
पुलिस के अनुसार, आस मोहम्मद को 12 सितंबर को पहले शराब पिलाई गई और उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए जला दिया गया.
नए साल पर 1 जनवरी को पुलिस ने मुठभेड़ में समीर को पैर में गोली मारी और साजिद को भी गिरफ्तार कर लिया. इस पर साजिद ने तोते की तरह सब उगल दिया और उसके बाद पुलिस ने शबाना और हमिला को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेजा दिया. साजिद को रिमांड पर लिया गया है और समीर का खानपुर पीजीआई में ईलाज चल रहा है.
पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को बहालगढ़ थाना क्षेत्र में आस मोहम्मद हत्या मामले में दो महिलाओं और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आस मोहम्मद की पत्नी शबाना और सास ने हत्याकांड की साजिश रची थी. फिर समीर और साजिद ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
January 05, 2026, 14:02 IST

1 day ago
