अरुण गोविल ने बताया कब पहली बार आया था चुनाव लड़ने का ख्याल

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

उत्तर प्रदेश

/

'मेरी घर वापसी हो गई है...' अरुण गोविल ने बताया कब पहली बार आया था चुनाव लड़ने का ख्याल

मेरठ बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा कि जन्मभूमि ही मेरे लिए कर्मभूमि है...

मेरठ बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा कि जन्मभूमि ही मेरे लिए कर्मभूमि है...

मेरठ. मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने अपना पहला इंटरव्यू न्यूज 18 को दिया. न्यूज 18 से खास बातचीत में अरुण गोविल ने कहा कि उन्हें जनता शब्द अच्छा नहीं लगता क्योंकि जनता उनके लिए भाई-बहन है. उन्होंने कहा कि जन्मभूमि ही मेरे लिए कर्मभूमि है. रामायण सीरियल में श्रीराम का किरदार निभाकर देशभर में चर्चित गोविल लोगों के बीच जाकर यही कहते हुए नजर आते हैं कि उनकी घर वापसी हो गई है. अरुण गोविल ने कहा कि अभिनेता से नेता बनने का सफर बहुत लंबा है. उन्होंने कहा, ‘जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है जो विश्वास जताकर मुझे प्रत्याशी बनाया गया, उस विश्वास पर खरा उतरुं इसकी कोशिश करूंगा. मैं सेवा करने वाला हूं. मैं यहां पढ़ा और बड़ा हुआ हूं. मिट्टी से लगाव है. मेरठ पहुंचना दिल को तसल्ली देने वाला लम्हा है. कुछ लोगों को लगता है मैं यहां रहूंगा या नहीं.’ गोविल ने कहा कि वो यहीं रहेंगे यहीं पर काम करेंगे क्योंकि वो यहीं के हैं. गोविल ने यह भी कहा कि वो यहां आते रहे हैं.

‘ऐसा लगा कि मां की ममता ने याद किया’
रामायण सीरियल के श्रीराम के किरदार से अपनी पहचान रखने वाले मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि अयोध्या में जाने के बाद मन दुखी होता था. हमें यकीन नहीं था कि हम अपने जीवनकाल में अयोध्या जैसा पल जी पाएंगे लेकिन ये सब संभव हो सका. उन्होंने कहा कि पहली बार मन किया कि मुझे लोकसभा जाना चाहिए. मुझे अपने जन्म स्थान में आने का मौका मिला है. ऐसा लगा कि मां की ममता ने याद किया है. घर वापसी हो गई है.

‘जाट बहू हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ती अगर…’, हेमा मालिनी ने बताई तीसरी बार चुनाव लड़ने की असली वजह

जन्मभूमि का चुंबक अपनी ओर खींचकर ले आया: गोविल
अरुण गोविल ने कहा कि जन्मभूमि का चुंबक उन्हें अपनी ओर खींचकर ले आया. मेरठ में जन्मे अरुण गोविल दशकों पहले  सिनेमा जगत में नाम रोशन करने के लिए मुंबई रवाना हुए थे. संघर्ष के बाद कई फिल्मों में काम मिला पहचान मिली लेकिन अरुण गोविल नाम का यह सितारा तब चर्चित हुआ जब रामानंद सागर की रामायण सीरियल में उन्हें राम की भूमिका दी गई. 90 के दशक में रामायण सीरियल के राम के रूप में अरुण गोविल इतना विख्यात हुए कि वह घर-घर पूजे जाने लगे. मेरठ में जन्मे अरुण गोविल मुंबई में ही बस गए लेकिन जन्मभूमि का चुंबक उन्हें वापस इसी धरती  की सेवा करने के लिए ले आया. अब वो यही कह रहे हैं कि जन्मभूमि अब उनके लिए कर्मभूमि बन गई है.

.

Tags: Arun Govil, Loksabha Election 2024, Meerut news, UP news

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 17:31 IST

Read Full Article at Source