Last Updated:December 11, 2025, 21:01 IST
Pakistani Boat: भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट के पास अरब सागर में पाकिस्तानी नौका जब्त की. नाव में सवार सभी 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच करने पर पता चला कि यह एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव थी जो अवैध रूप से भारतीय सीमा में दाखिल हुई थी.
कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी नाव को जब्त कर चालक दल के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. (पीटीआई)अहमदाबाद. भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने गुजरात तट के पास अरब सागर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी नौका को जब्त कर लिया है. नाव पर सवार चालक दल के सभी 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को विस्तृत पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गुजरात की जखौ मरीन पुलिस को सौंप दिया गया है.
विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में हो रही थी घुसपैठ यह घटना बुधवार की है जब भारतीय तटरक्षक बल के जहाज नियमित गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें भारत के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के भीतर एक संदिग्ध नाव दिखाई दी. कोस्ट गार्ड ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए नाव को घेर लिया. जांच करने पर पता चला कि यह एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव थी जो अवैध रूप से भारतीय सीमा में दाखिल हुई थी.
रक्षा पीआरओ ने दी जानकारी
गुजरात रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (PRO) विंग कमांडर अभिषेक कुमार तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस ऑपरेशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “भारतीय तटरक्षक बल ने बुधवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नाव को जब्त किया और चालक दल के 11 सदस्यों को पकड़ा.”
समुद्री सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता
विंग कमांडर तिवारी ने कहा कि यह कार्रवाई तटरक्षक बल के निरंतर समुद्री अभियानों और भारत की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. यह भारत के समुद्री क्षेत्रों (MZI) के भीतर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के कड़े प्रवर्तन (Enforcement) को भी दर्शाती है. उन्होंने जोर देकर कहा, “भारत के समुद्री क्षेत्र में निरंतर सतर्कता हमारी राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा रणनीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.”
सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं जांच
पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों से अब सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश करेंगी कि उनका मकसद सिर्फ मछली पकड़ना था या इसके पीछे कोई और साजिश थी. नाव की तलाशी भी ली गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री तो नहीं है. गौरतलब है कि गुजरात का समुद्री तट पाकिस्तान से सटा होने के कारण रणनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जाता है और यहां कोस्ट गार्ड हमेशा हाई अलर्ट पर रहते हैं.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Ahmedabad,Ahmedabad,Gujarat
First Published :
December 11, 2025, 20:48 IST

1 hour ago
