Last Updated:July 29, 2025, 13:27 IST
Amit Shah Speech News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

हाइलाइट्स
लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जवाब.अमित शाह ने विपक्ष पर किया पलटवार.अमित शाह ने विपक्ष के सवालों का दिया जवाब.नई दिल्लीः लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार बहस चल रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के हर एक सवालों का जबरदस्त जवाब दिया. साथ ही उन्हंने कांग्रेस नेताओं के पुराने बयानों को लेकर विपक्ष पर हमला भी बोला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए अमित शाह ने विपक्ष को घेरा. उन्होंने बटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘एक दिन जब मैं सुबह नाश्ता कर रहा था, तब टीवी पर देखा कि सलमान खुर्शीद फूट-फूटकर रो रहे हैं. मुझे लगा क्या हो गया? कोई बड़ी घटना हो गई क्या? पता चला कि बटला हाउस एनकाउंटर पर सोनिया गांधी फूट-फूटकर रो रही हैं. अगर रोना ही था तो शहीद पुलिसकर्मियों के निधन पर रोते.’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान के बाद विपक्ष हंगामा करने लगा तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कहा, ‘सभापति महोदय अगर आपकी इजाजत हो तो मैं वो सलमान खान का वीडियो दिखाना चाहूंगा, जो आज सुबह ही मैंने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है और उसे लेकर आया हूं.’ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कांग्रेस के शासनकाल में हुए आतंकवादी हमलों का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को खुला चैलेंज देता हूं की वो सदन में आएं और बताएं की कांग्रेस के शासनकाल में उनकी पार्टी ने आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए थे.
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...
और पढ़ें