अभेद्य बना दिशा पाटनी का घर, 4 सब-इंस्पेक्टर, 24 सशस्त्र सिपाही तैनात

3 hours ago

Last Updated:September 17, 2025, 23:39 IST

Disha Patani House Firing Case: गाजियाबाद में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को यूपी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया. घटना के बाद बरेली स्थित उनके घर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. अब घर के बाहर 4 सब-इंस्पेक्टर और 24 सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात हैं.

अभेद्य बना दिशा पाटनी का घर, 4 सब-इंस्पेक्टर, 24 सशस्त्र सिपाही तैनातअभेद्य बना दिशा पाटनी का घर

Disha Patani House Firing Case: दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग (Disha Patani House Firing) करने वाले दो बदमाश रविंद्र और अरुण मुठभेड़ में मारे गए हैं. यह मुठभेड़ गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में हुई है. यूपी एसटीएफ (UP STF), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर इस संयुक्त ऑपरेशन को बुधवार देर शाम अंजाम दिया.

रविंद्र (रोहतक) और अरुण (सोनीपत) के मारे जाने के बाद दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास की सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. गली के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक बड़ा गेट लगाया गया है, और चार सब-इंस्पेक्टरों के साथ करीब दो दर्जन सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. गली में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

फायरिंग की दो वारदातों से मचा था हड़कंप
दरअसल, दिशा पाटनी का पैतृक घर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में स्थित है. यहां उनके पिता पूर्व डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी, बड़ी बहन पूर्व सैन्य अधिकारी खुशबू पाटनी और पूरा परिवार रहता है. 11 सितंबर की रात बदमाशों ने पहले रेकी की और हवाई फायरिंग की. इसके बाद 12 सितंबर की सुबह लगभग 3:30 बजे सीधे दिशा पाटनी के घर को निशाना बनाकर फायरिंग की गई.

गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
इस दौरान आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाई गईं. घटना की रिपोर्ट जगदीश पाटनी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और जांच तेज कर दी गई थी. खास बात यह है कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग के नाम से ली गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं दिशा पाटनी के पिता से बात की और उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया.

दिशा पाटनी के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
जांच की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के तेज़-तर्रार अधिकारी ADG अमिताभ यश को सौंपी गई. इसके बाद दिल्ली और यूपी पुलिस के संयुक्त अभियान में दोनों बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. जैसे ही यह खबर बरेली पहुंची, दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया गया. हालांकि, जगदीश पाटनी ने पहले ही प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया था.

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bareilly,Uttar Pradesh

First Published :

September 17, 2025, 23:39 IST

homeuttar-pradesh

अभेद्य बना दिशा पाटनी का घर, 4 सब-इंस्पेक्टर, 24 सशस्त्र सिपाही तैनात

Read Full Article at Source