अब मिलेगा गोल्डन लाइन मेट्रो में बैठने का मौका, साउथ दिल्ली में बन रहा...

1 hour ago

Last Updated:December 12, 2025, 14:02 IST

द‍िल्‍ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के ल‍िए खुशखबरी है. जल्‍द ही लोगों को गोल्‍डन लाइन मेट्रो में बैठने का मौका म‍िलेगा. इस लाइन के एलीवेटेड कॉर‍िडोर का न‍िर्माण कार्य शुरू कर दि‍या गया है. यह कॉर‍िडोर फेज‑IV के साकेत जी ब्लॉक‑लाजपत नगर से साकेत जी ब्‍लॉक तक बनेगा. इसमें 8 मेट्रो स्‍टेशन होंगे और जाम मुक्‍त यात्रा का फायदा म‍िलेगा.

अब मिलेगा गोल्डन लाइन मेट्रो में बैठने का मौका, साउथ दिल्ली में बन रहा...द‍िल्‍ली मेट्रो की गोल्‍डन लाइन पर जल्‍द ही सफर करने का मौका म‍िलेगा.

Golden Line Metro Delhi: साउथ दिल्ली में जल्द ही लोगों को नए एलीवेटेड मेट्रो कॉरिडोर की सौगात मिलने वाली है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने आज फेज़‑IV के अत्यंत महत्वपूर्ण साकेत जी ब्लॉक‑लाजपत नगर कॉरिडोर पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है. यह फेज़‑IV की प्राथमिक कॉरिडोरों के बाद का पहला नया खंड है, जहां फिजिकल कार्य की शुरुआत की गई है. इससे साउथ दिल्ली के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है.

लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर (गोल्डन लाइन‑11) पर पहला टेस्ट पाइल और भूमिपूजन समारोह आज साकेत के नजदीक पुष्पा भवन के पास किया गया है जो दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के विस्तार में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. इस दौरान डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

इस कॉरिडोर में होंगे 8 मेट्रो स्टेशन
लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर एक एलिवेटेड (Elevated) कॉरिडोर होगा जिसमें कुल 08 मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे. लाजपत नगर, एंड्रूज़ गंज, जीके‑1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार तथा साकेत जी ब्लॉक.

गोल्डन लाइन होगी खास
गोल्डन लाइन कॉरिडोर दक्षिण दिल्ली में एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसे कनेक्टिविटी बढ़ाने और मौजूदा मेट्रो लाइनों के साथ इंटीग्रेट करने के लिए तैयार किया जा रहा है. पहला टेस्ट पाइल इस नए मेट्रो कॉरिडोर के लिए प्रमुख सिविल कार्यों की शुरुआत का प्रतीक है. यह कॉरिडोर न केवल लाखों यात्रियों की यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि शहर के कई इलाकों को जाम से मुक्ति दिलाएगा.

इन इलाकों को होगा फायदा
इस कॉरिडोर से दक्षिण दिल्ली के महत्वपूर्ण इलाके जैसे ग्रेटर कैलाश‑1, साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर और पुष्प विहार को इसका फायदा होगा. कई स्कूलों और सरकारी कार्यालयों को भी इस लाइन के पूरा होने के बाद बेहतर मेट्रो सुविधा प्राप्त होगी.

यह कॉरिडोर मौजूदा मैजेंटा लाइन से चिराग दिल्ली पर और वायलेट और पिंक लाइनों से लाजपत नगर पर सहज रूप से जुड़ जाएगा. इन लिंक के साथ, लाजपत नगर दक्षिण दिल्ली का एक प्रमुख इंटरचेंज हब के रूप में उभरेगा और एक ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन बनेगा, जो यात्रियों को राजधानी के मेट्रो नेटवर्क में बेहतर कनेक्टिविटी और यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा.

इन दो कॉरिडोर पर कुछ दिनों में शुरू होगा काम
फेज‑IV विस्तार के अन्य दो कॉरिडोर इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ और रिठाला से नरेला भी प्रगति पर हैं, जहां निविदा कार्य और अन्य पूर्व‑निर्माण गतिविधियां जारी हैं.शुरुआत से ही डीएमआरसी दिल्ली में शहरी गतिशीलता को बदलने में अग्रणी रहा है. समयपालन, सुरक्षा और नवाचार इसकी पहचान रही है और डीएमआरसी लगातार मेट्रो रेल विकास में नए मानक स्थापित करता आ रहा है.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

December 12, 2025, 14:02 IST

homebusiness

अब मिलेगा गोल्डन लाइन मेट्रो में बैठने का मौका, साउथ दिल्ली में बन रहा...

Read Full Article at Source