अगली बार ताज दीदार को जाएं तो जान लें इस स्‍टेशन का नाम, यहीं तक जाएगी ट्रेन

7 hours ago

Last Updated:July 22, 2025, 13:10 IST

Indian Railways- भारतीय रेलवे आगरा के बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन का कायकल्‍प कर रहा है. जल्‍द ही यह स्‍टेशन पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. इसके बाद ट्रेनों की संख्‍या में इजाफा होगा.

अगली बार ताज दीदार को जाएं तो जान लें इस स्‍टेशन का नाम, यहीं तक जाएगी ट्रेनस्‍टेशन तैयार होने के बाद ट्रेनों की संख्‍या बढ़ेगी.

नई दिल्‍ली. जब आप अगली बार ताज के दीदार को जाएंगे तो हो सकता है कि आपकी ट्रेन आगरा स्‍टेशन के बजाए इस स्‍टेशन में रुके. यह स्‍टेशन शहर के बीचोंबीच है. भारतीय रेल इसे रिडेवलप कर रहा है, जिससे यहां पहुंचने वाले यात्रियों को सुविधा हो सके. खास बात यह है कि स्‍टेशन करीब 121 साल पुराना है, जो दिल्‍ली मुंबई रेलवे रूट के बीच में बनाया गया था. स्‍टेशन पूरी तरह से तैयार होने से ट्रेनों की संख्‍या बढ़ाई जा सकती है.

भारतीय रेलवे देशभर के 1337 रेलवे स्‍टेशनों को रिडेवलप कर रहा है. इनमें से करीब 1300 पर काम शुरू हो चुका है और 100 से अधिक स्‍टेशन का रिडेवलपमेंट का काम भी पूरा हो चुका है और जनता को समर्पित किया जा चुका है. रिडेवलप हो रहे स्‍टेशनों में आगरा का बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन भी है.

121 साल पुराना है यह स्‍टेशन

बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन को सन् 1904 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बॉम्बे रेलवे स्टेशन और दक्षिण भारत को जोडने वाली मुख्य रेलवे मार्ग पर बनाया गया था. आज यह स्टेशन भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. क्योंकि यह स्टेशन आगरा शहर के मध्य में बना है. स्टेशन आगरा अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल और शहर का मुख्य राजमार्ग संख्या-19 जो जोड़ता है, जो नई दिल्ली को कोलकाता से जोड़ता है. केवल एक किलोमीटर की दूरी पर है. व्यापारिक केंद्र संजय प्लेस इस स्टेशन से लगभग 2 किमी दूर पर है. आगरा की जीवन रेखा एमजी रोड से केवल 2.0 किमी दूर पर है. शास्त्रीपुरम तथा नया आगरा इस स्टेशन से सीधे जुड़ा हुआ है.इस वजह से भविष्‍य में यह स्‍टेशन खास बनने जा रहा है.

स्‍टेशन में यह होगा बदलाव

बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन का एक्‍सटेंशन, द्वितीय प्रवेश द्वार, ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. साथ ही स्टेशन पर पहुंचने के लिए द्वितीय प्रवेश द्वार की तरफ ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग को जोड़ने के लिए एक वैकल्पिक रोड का निर्माण भी किया जायेगा. डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल के अनुसार बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के निर्माण का काम शुरू हो चुका है, जिसे एक साल के अंदर पूरा कर दिया जाएग. मौजूदा समय कई ट्रेनों का ठहराव बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर किया गया है, तैयार होने के बाद अन्य ट्रेनों का टहराव करना भी प्रस्तावित है, जिससे की बिल्लोचपुरा स्टेशन को एक सैटेलाइट स्टेशन के रूप में तैयार होगा. यहां आने वाले यात्रियों की संख्‍या भी बढ़ेगी.

Location :

Agra,Uttar Pradesh

homeuttar-pradesh

अगली बार ताज दीदार को जाएं तो जान लें इस स्‍टेशन का नाम, यहीं तक जाएगी ट्रेन

Read Full Article at Source