VP जगदीप धनखड़ को इस्तीफा क्यों देना पड़ा? बिहार के MP ने किया बड़ा इशारा

8 hours ago

Last Updated:July 22, 2025, 12:02 IST

Jagdeep Dhankhar News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने भारतीय सियासत में तूफान खड़ा कर दिया है. स्वास्थ्य कारण बताने वाले इस कदम पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सनसनीखेज दावा किया कि धनखड़ की निष्प...और पढ़ें

VP जगदीप धनखड़ को इस्तीफा क्यों देना पड़ा? बिहार के MP ने किया बड़ा इशाराउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर पप्पू यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाए.

हाइलाइट्स

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पप्पू यादव का दावा-बीजेपी की साजिश. जगदीप धनखड़ की निष्पक्षता बीजेपी के बड़े नेताओं को रास नहीं आई. बिहार चुनाव से पहले एनडीए में टेंशन, CM नीतीश की स्थिति पर सवाल.

नई दिल्ली/पटना. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने भारतीय सियासत में भूचाल ला दिया है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सोमवार (21 जुलाई 2025) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपे गए इस्तीफे ने कई सवाल खड़े किए हैं. इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सनसनीखेज दावा करते हुए उनके इस्तीफे को लेकर सवाल खड़े किये किये हैं. उन्होंने जगदीप धनखड़ को ईमानदार नेता बताते हुए कहा है कि धनखड़ की निष्पक्षता कुछ नेताओं को रास नहीं आई, जिससे उन्हें दबाव में इस्तीफा देना पड़ा. उनका इशारा संभवत: बीजेपी के कुछ नेताओं की ओर था.

पप्पू यादव ने उनके इस्तीफे को बीजेपी की साजिश करार देते हुए कहा, जगदीप धनखड़ की निष्पक्षता कुछ नेताओं को रास नहीं आई, जिसके चलते उन्हें दबाव में इस्तीफा देना पड़ा. यह कोई सामान्य इस्तीफा नहीं, बल्कि गहरा सियासी खेल है.दरअसल, पप्पू यादव का इशारा बीजेपी के कुछ नेताओं की ओर माना जा रहा है जिनके बयानों ने हाल के दिनों में जगदीप धनखड़ को असहज कर दिया था.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने किया इशारा

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा, इतनी आसानी से इस्तीफा नहीं हुआ. यह बहुत बड़ा गेम है. जगदीप धनखड़ की निष्पक्षता और उनके फैसले कुछ नेताओं को पसंद नहीं आए. उन्होंने संकेत दिया कि धनखड़ के राज्यसभा में संचालन और विपक्ष के साथ तटस्थ रवैये ने बीजेपी के कुछ नेताओं को नाराज किया. खास तौर पर शीर्ष नेतृत्व में शामिल एक नेता के बयान का जिक्र किया गया, जिसमें उन्होंने सदन में कहा था.

सांसद ने जेपी नड्डा के बयान का दिया हवाला

पप्पू यादव का इशारा जेपी नड्डा के उस बयान की ओर था जिसमें उन्होंने सदन में कहा था कि, कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जाएगा, मेरे शब्द ही रिकॉर्ड होंगे. इसे धनखड़ की सभापति भूमिका पर अपमान के तौर पर देखा गया. पप्पू यादव ने दावा किया कि बीजेपी ने धनखड़ पर दबाव बनाया.कहा जाता है कि सियासी हलकों में चर्चा है कि धनखड़ का इस्तीफा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की रणनीति का हिस्सा हो सकता है.

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे का क्या होगा असर?

पप्पू यादव ने बीजेपी पर नीतीश कुमार को सियासी रूप से कमजोर करने का भी आरोप लगाया जिससे जेडीयू-बीजेपी गठबंधन में तनाव और बढ़ गया. वहीं, कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने इसे बिहार चुनाव से जोड़ते हुए दावा किया कि बीजेपी हरिवंश नारायण सिंह को उपराष्ट्रपति बनाकर बिहार में सियासी समीकरण साध सकती है. कहा जा रहा है कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे का सियासी असर व्यापक हो सकता है.

कांग्रेस ने ‘अप्रत्याशित और समझ से परे’ कहा

दूसरी ओर विपक्ष इसे बीजेपी की आंतरिक सियासत और संवैधानिक पदों पर दबाव का उदाहरण बता रहा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे,”अप्रत्याशित और समझ से परे” बताया, जबकि कपिल सिब्बल ने गहरी साजिश की आशंका जताई. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष पर पाखंड का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले धनखड़ को हटाने की मांग कर रहे थे और अब उनके स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

VP जगदीप धनखड़ को इस्तीफा क्यों देना पड़ा? बिहार के MP ने किया बड़ा इशारा

Read Full Article at Source