Video: जेईई में रैंक 6, UPSC में 58, IAS की नौकरी छोड़ बी प्राक को सुनाया गाना

2 hours ago

Last Updated:December 15, 2025, 13:53 IST

Kashish Mittal IAS Viral Video: पूर्व आईएएस कशिश मित्तल के म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में बी प्राक भी उनके गानों के मुरीद हुए नजर आ रहे हैं.

 जेईई में रैंक 6, UPSC में 58, IAS की नौकरी छोड़ बी प्राक को सुनाया गानाKashish Mittal IAS: कशिश मित्तल की बचपन से ही संगीत में रुचि रही है

नई दिल्ली (Kashish Mittal IAS Viral Video). भारत की 2 सबसे कठिन परीक्षाओं- आईआईटी जेईई और यूपीएससी पास करने वाले पूर्व आईएएस कशिश मित्तल की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक और महज 21 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बन जाना उनकी असाधारण उपलब्धि को दर्शाता है. लेकिन सफलता की यह चकाचौंध भी उनके अंदर के सच्चे कलाकार को बांध नहीं पाई. 9 साल की प्रशासनिक सेवा के बाद 2019 में कशिश मित्तल ने अपने दिल की आवाज सुनी और आईएएस पद से इस्तीफा देकर पूरी तरह से संगीत को अपना लिया.

कशिश मित्तल की संगीत यात्रा आईएएस बनने के विचार से भी पहले शुरू हो चुकी थी. 8 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू करने वाले कशिश आज आगरा घराने की परंपरा से जुड़े हैं. वह ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के ‘ए-ग्रेड’ कलाकार हैं. हाल ही में उनका एक जैमिंग सेशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वायरल वीडियो में कशिश की मधुर गायकी सुनकर प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर बी प्राक और कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय भी पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गए. इस वायरल वीडियो को देखकर पता चलता है कि कशिश मित्तल के लिए संगीत सिर्फ शौक नहीं, बल्कि उनकी आत्मा की अभिव्यक्ति है.

पढ़ाई-लिखाई में टॉपर हैं कशिश मित्तल

1989 में जालंधर में जन्मे कशिश मित्तल ने अपनी एकेडमिक यात्रा की शुरुआत असाधारण सफलता से की. उन्होंने रैंक 6 के साथ आईआईटी जेईई परीक्षा पास की. फिर आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की. उनकी प्रतिभा यहीं नहीं रुकी. उन्होंने रैंक 58 के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और महज 21 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बन गए. प्रशासनिक सेवा में उन्होंने चंडीगढ़ में अतिरिक्त उपायुक्त, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में उपायुक्त और नीति आयोग में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. कशिश मित्तल के पिता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं.

View this post on Instagram

प्रशासनिक सेवा से संगीत का सफर

करियर अपने शिखर पर होने के बावजूद कशिश मित्तल का मन कहीं और लगा हुआ था. बचपन से ही संगीत से उनका गहरा लगाव था. कशिश मित्तल की मां ने ही संगीत के प्रति उनकी दिलचस्पी बढ़ाई थी. 2019 में 9 साल की सेवा पूरी करने के बाद कशिश मित्तल ने अपनी इच्छा से आईएएस पद से इस्तीफा दे दिया. बिना किसी पछतावे के उन्होंने अपने असली रास्ते पर चलने का दृढ़ विश्वास दिखाया. आईएएस कशिश मित्तल ने पंडित यशपाल से गुरु-शिष्य परंपरा में संगीत की तालीम ली है.

गानों पर आया बी प्राक का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर कशिश मित्तल का जैमिंग सेशन वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह नुसरत फतेह अली खान की मशहूर कलाम ‘उनके अंदाज-ए-करम’ बहुत सादगी और भावपूर्ण तरीके से गा रहे हैं. इस परफॉर्मेंस को देखकर लोकप्रिय सिंगर बी-प्राक (B Praak) और कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय मंत्रमुग्ध हो गए. बी-प्राक ने आंखें बंद करके हर लय और ताल को महसूस किया, जबकि इंद्रेश उपाध्याय ने भी अन्य संगीतकारों के साथ तबला बजाकर अपनी खुशी व्यक्त की. इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

नई पारी: तकनीक और एआई की दुनिया

आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद कशिश मित्तल ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी कदम रखा. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल रिसर्च प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर 5 साल काम किया. मार्च 2025 में उन्होंने ‘दिशा AI’ नामक स्टार्टअप की स्थापना की, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सामाजिक प्रभाव को जोड़ने का प्रयास करता है. कशिश मित्तल का सफर युवाओं को यह सिखाता है कि सफलता केवल उच्च पद पाने में नहीं, बल्कि अपने सच्चे जुनून का पालन करने में है.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

December 15, 2025, 13:53 IST

homecareer

Video: जेईई में रैंक 6, UPSC में 58, IAS की नौकरी छोड़ बी प्राक को सुनाया गाना

Read Full Article at Source