USA ने यूं ही नहीं लिया एक्शन, कैसे भारत ने लिखी पाक के TRF की बैन स्क्रिप्‍ट

1 month ago

Last Updated:July 19, 2025, 05:58 IST

USA Ban TRF: पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर भीषण नरसंहार करने वाले लश्‍कर के मुखौटा संगठन द रेजिस्‍टेंस फ्रंट (TRF) को अमेरिका ने काली सूची में डाल दिया है. यह भारत की मुकम्‍मल कूटनीति और पुख्‍ता इंट...और पढ़ें

USA ने यूं ही नहीं लिया एक्शन, कैसे भारत ने लिखी पाक के TRF की बैन स्क्रिप्‍ट

पाकिस्‍तान स्थित लश्‍कर के मुखौटा संगठन टीआरएफ पर अमेरिका ने बैन लगा दिया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

हाइलाइट्स

अमेरिका ने पहलगाम अटैक को अंजाम देने वाले TRF पर बैन लगा दिया हैआतंकवादी हमले के 3 दिन बाद ही भारत हो गया था एक्टिव, अब नतीजापाकिस्‍तान से ऑपरेट होने वाले लश्‍कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है TRF

शैलेंद्र वांगू

USA Ban TRF: अमेरिका ने पहलगाम अटैक के तकरीबन 3 महीने बाद पाकिस्‍तान और चीन के प्रयासों को तगड़ा झटका देते हुए लश्‍कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्‍टेंस फ्रंट (TRF) पर बैन लगा दिया है. अमेरिका की ओर से यह कदम यूं नहीं उठाया गया. इसके पीछे भारत का अथक कूटनीतिक प्रयास और पुख्‍ता इंटेलिजेंस रिपोर्ट थी. पाकिस्‍तान की ओर से लगातार यह कोशिश की जाती रही कि TRF पर किसी तरह का प्रतिबंध न लगने पाए. इस बाबत पाकिस्‍तान को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में उसके यार और मददगार चीन का भरपूर साथ मिला. दिलचस्‍प बात यह है कि पहलगाम अटैक (22 अप्रैल 2025) के महज तीन दिन बाद ही यानी 25 अप्रैल को भारत ने यूएनएससी के पांचों स्‍थायी (अमेरिका,‍ ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस) सदस्‍यों के प्रतिनिधियों के सामने TRF की पूरी कुंडली खोलकर रख दी थी. इसके बाद भी चीन ने आतंकवाद का साथ देने का रास्‍ता चुना था. हालांकि, अमेरिका ने भारत की ओर से मुहैया कराए गए अकाट्य इंटेलिजेंस रिपोर्ट का मूल्‍यांकन किया और उसे सही पाया. अब TRF पर बैन लगाने का फैसला लिया गया.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

USA ने यूं ही नहीं लिया एक्शन, कैसे भारत ने लिखी पाक के TRF की बैन स्क्रिप्‍ट

Read Full Article at Source