US FBI Pennsylvania News: यूएस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस के प्रांत एक पेन्सिलवेनिया में बुधवार तड़के एक व्यक्ति ने पिट्सबर्ग में FBI भवन के गेट में अपनी तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस और एफबीआई इसे संभावित 'आतंकी कृत्य' मान रही हैं और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है.
तेज स्पीड में मेन गेट से ठोक दी कार
ABC न्यूज के मुताबिक, FBI के स्पेशल एजेंट क्रिस्टोफर जियोर्डानो ने इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पेन्सिलवेनिया के पेन हिल्स के रहने वाले डोनाल्ड हेंसन ने आज सुबह करीब 2:40 बजे अपनी गाड़ी को बहुत तेज रफ्तार से दौड़ाकर FBI बिल्डिंग के मेन गेट से टकरा दिया. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन संदिग्ध की तलाश जारी है.
इमारत पर एक सुनियोजित हमला - FBI
जियोर्डानो ने कहा, 'हम इसे FBI के खिलाफ एक आतंकी कृत्य मान रहे हैं. यह इस इमारत पर एक सुनियोजित हमला था. शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन हम इस संदिग्ध को पकड़ने और कानून के तहत उस पर कार्रवाई करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे.'
पहले सेना में काम कर चुका है हमलावर
FBI के अनुसार, डोनाल्ड हेंसन पहले सेना में काम कर चुका है और संभवतः उसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. जियोर्डानो ने बताया कि हेंसन कुछ हफ्ते पहले FBI के पिट्सबर्ग दफ्तर में किसी शिकायत को लेकर आया था, लेकिन उसकी शिकायत बहुत स्पष्ट या समझने योग्य नहीं थी. FBI ने उससे संपर्क किया और बताया कि उसकी शिकायत के आधार पर कोई संघीय अपराध दर्ज नहीं किया जा सकता. इसके बाद वह गुस्से से वहां से चला गया था.

                        1 month ago
                    
          
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        