UPSC में सरकारी नौकरी का मौका, 230 पदों पर भर्ती, upsc.gov.in पर भरें फॉर्म

11 hours ago

Last Updated:July 29, 2025, 14:27 IST

UPSC EPFO Recruitment 2025: यूपीएससी ने ईपीएफओ में APFC और EO/AO के 230 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आज से ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

UPSC में सरकारी नौकरी का मौका, 230 पदों पर भर्ती, upsc.gov.in पर भरें फॉर्मUPSC EPFO Recruitment 2025: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

हाइलाइट्स

यूपीएससी ईपीएफओ में 230 पदों पर भर्ती शुरू.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 से शुरू.ग्रेजुएट अभ्यर्थी upsc.gov.in पर आवेदन करें.

नई दिल्ली (UPSC EPFO Recruitment 2025). संघ लोक सेवा आयोग ने EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका निकाला है. यूपीएससी ने ईपीएफओ में असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) और एन्फोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर के कुल 230 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के जरिए देशभर के योग्य अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी मिलेगी. इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. EPFO के तहत आने वाली ये पोस्ट काफी प्रतिष्ठित मानी जाती हैं. इसमें न केवल अच्छी सैलरी मिलती है, बल्कि केंद्र सरकार के कर्मचारी होने के नाते अन्य सुविधाएं और प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है.

यूपीएससी ईपीएफओ में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

संघ लोक सेवा आयोग ने ईपीएफओ भर्ती प्रक्रिया 2025 के तहत कुल 230 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसमें असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर और एन्फोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर जैसे बड़े पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री के अंतर्गत सरकारी नौकरी दी जाएगी. यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती नोटिफिकेशन 2025 संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

ईपीएफओ में सरकारी नौकरी के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

ईपीएफओ असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर और एन्फोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए. अगर अभ्यर्थियों के पास लॉ, मैनेजमेंट या अकाउंटिंग में एडिशनल क्वॉलिफिकेशन है तो उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

यूपीएससी में सरकारी नौकरी के लिए कैसे आवेदन करें?

1- संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर विजिट करें.

2- EPFO Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.

3- रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.

4- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस भर दें.

5- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

यह भी पढे़ें- UPSC परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर क्या होता है? दर्ज हो सकता है केस

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती शुरू

यूपी के राजकीय विद्यालय में एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती के आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके तहत यूपीएससी ने 7466 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक युवा 28 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी यही है. इसके लिए सशक्तिकरण विभाग के 4860 पद पुरुष वर्ग, 2525 पद महिला वर्ग और 81 पद दिव्यांगजन के लिए सुरक्षित रखे गए हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

UPSC में सरकारी नौकरी का मौका, 230 पदों पर भर्ती, upsc.gov.in पर भरें फॉर्म

Read Full Article at Source