UPSC ने बदला लोगो, इंटरव्यू का अनुभव बांटने के लिए लॉन्च कर दिया नया पोर्टल

2 days ago

Last Updated:October 02, 2025, 12:41 IST

UPSC Centenary Year, UPSC New Logo: संघ लोक सेवा आयोग ने अपने शताब्दी वर्ष की शुरुआत में नया लोगो लॉन्च किया है. साथ ही सफल उम्मीदवारों के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए वे इंटरव्यू के अनुभव शेयर कर सकते हैं.

UPSC ने बदला लोगो, इंटरव्यू का अनुभव बांटने के लिए लॉन्च कर दिया नया पोर्टलUPSC New Logo: यूपीएससी ने शताब्दी वर्ष की शुरुआत नए लोगो के साथ की है

नई दिल्ली (UPSC Centenary Year, UPSC New Logo). संघ लोक सेवा आयोग ने भारत की प्रशासनिक रीढ़ को आकार देने में काफी योगदान दिया है. यूपीएससी ने अपनी स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है. 1 अक्टूबर 2025 को इस ऐतिहासिक शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत हुई. देश की सबसे प्रतिष्ठित भर्ती संस्था के लिए यह महत्वपूर्ण पड़ाव है. यूपीएससी ने इस अवसर को केवल जश्न मनाने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि भविष्य की प्रशासनिक जरूरतों के लिए अपने कमिटमेंट को दोहराते हुए कई पहलों की भी शुरुआत की.

इस समारोह का उद्घाटन यूपीएससी के चेयरमैन ने किया. इस मौके पर यूपीएससी चेयरमैन अजय कुमार ने एक नया लोगो भी जारी किया. यह आयोग की पुरानी गरिमा और भविष्य के दृष्टिकोण का प्रतीक है. यूपीएससी का 100 वर्षों का सफर राष्ट्र निर्माण, उत्कृष्टता और निष्पक्षता का प्रतीक रहा है. 1926 में स्थापित इस संस्था ने सिविल सेवाओं के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन कर देश की शासन प्रणाली को मजबूत किया है. इस शताब्दी वर्ष में ‘इंटरव्यू किस्से’ पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया है

यूपीएससी ने शताब्दी वर्ष में रखी नई नींव

1. नए लोगो (Logo) का अनावरण
शताब्दी वर्ष समारोह के उद्घाटन पर यूपीएससी के अध्यक्ष ने आयोग के नए लोगो का अनावरण किया.

प्रतीकात्मकता: नया लोगो आयोग के समृद्ध इतिहास और भविष्य की तरफ फोकस्ड अप्रोच का प्रतिनिधित्व करता है. इसमें ‘योग्यता’, ‘पारदर्शिता’ और ‘निष्पक्षता’ के मूल मूल्य दर्शाए गए हैं. माना जा रहा है कि नया डिजाइन UPSC की गौरवशाली विरासत को समेटते हुए आधुनिक भारत की आकांक्षाओं को रिफ्लेक्ट करेगा.

2. ‘इंटरव्यू किस्से’ पोर्टल की शुरुआत
यूपीएससी ने ‘इंटरव्यू किस्से’ (Interview Anecdotes) पोर्टल का शुभारंभ किया है. यह पहल आयोग की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और मानवीय पहलू को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है.

उद्देश्य: यूपीएससी इंटरव्यू (Personality Test) में भाग लेने वाले उम्मीदवार और पैनलिस्ट इस पोर्टल पर अपने अनुभव साझा कर सकते हैं.

फायदा: उम्मीदवारों के लिए यह पोर्टल इंटरव्यू प्रक्रिया को समझने, तैयारी करने और डर को दूर करने में मददगार साबित होगा. यह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए एक मूल्यवान रिसोर्स (संसाधन) के रूप में कार्य करेगा.

3. खास सिक्का और डाक टिकट जारी करने की पहल
शताब्दी वर्ष के दौरान यूपीएससी अपनी गौरवपूर्ण यात्रा को दर्शाने के लिए एक विशेष डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का जारी करने की भी पहल कर रहा है.

महत्व: यह पहल आयोग की ऐतिहासिक उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्रदान करेगी और देश की प्रशासनिक सेवाओं में एक्सीलेंस के प्रति आयोग का समर्पण दर्शाएगी. ये स्मारक वस्तुएं यूपीएससी के इतिहास के शौकीनों के लिए अमूल्य संग्रह बनेंगी.

4. प्रशासनिक सुधारों पर सम्मेलन
शताब्दी समारोह के हिस्से के रूप में यूपीएससी प्रशासनिक सुधारों (Administrative Reforms) पर राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है.

विषय: इस सम्मेलन में देश की बदलती जरूरतों के अनुसार भर्ती प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी, Inclusive और समकालीन बनाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

भागीदारी: इसमें नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों, पूर्व नौकरशाहों और वर्तमान प्रशासनिक अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है, जिससे सिविल सेवाओं के भविष्य को लेकर सार्थक संवाद स्थापित हो सकेगा.

यूपीएससी का शताब्दी वर्ष केवल एक समारोह नहीं, बल्कि राष्ट्र की प्रशासनिक क्षमताओं को नया आकार देने और अगले 100 सालों के लिए अपनी भूमिका को रीडिफाइन करने का अवसर है. यह आयोग की कमिटमेंट मजबूत करता है कि वह देश की सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ और योग्य नेतृत्व का चयन करना जारी रखेगा.

यह भी पढ़ें- UPSC, UPSC Centenary Year, UPSC New Logo, UPSC Chairman, UPSC Chairman Name, UPSC Interview Anecdote

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 02, 2025, 12:41 IST

homecareer

UPSC ने बदला लोगो, इंटरव्यू का अनुभव बांटने के लिए लॉन्च कर दिया नया पोर्टल

Read Full Article at Source