UGC NET 2025 का रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें यहां कब होगा जारी

8 hours ago

Last Updated:July 13, 2025, 19:33 IST

UGC NET Result 2025 Date: यूजीसी नेट जून 2025 के रिजल्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक ugcnet.nta.ac.in के जरिए चेक कर सकते हैं.

UGC NET 2025 का रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें यहां कब होगा जारी

UGC NET 2025 रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है.

UGC NET Result 2025 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए आयोजित यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का आयोजन 25 से 29 जून के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. अब परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. साथ ही संभावना जताई जा रही है रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. इससे पहले 5 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई थी और 8 जुलाई तक उम्मीदवारों को उत्तरों पर आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया.

अब सभी की नजरें फाइनल आंसर की और परिणाम पर टिकी हैं. यूजीसी नेट परीक्षा भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता निर्धारित करने हेतु आयोजित की जाती है. पिछले वर्षों की बात करें तो आमतौर पर यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम परीक्षा के 2 से 4 सप्ताह के भीतर घोषित किया जाता रहा है. नीचे पिछले कुछ चक्रों के परिणाम शेड्यूल को संक्षेप में नीचे दिया गया है.

परीक्षापरीक्षा तिथिउत्तर कुंजीपरिणाम तिथि
दिसंबर 20243-16 जनवरी 202531 जनवरी 202522 फरवरी 2025
जून 202421 अगस्त – 5 सितंबर 20247 सितंबर 202417 अक्टूबर 2024
दिसंबर 20236-19 दिसंबर 20233 जनवरी 202419 जनवरी 2024
जून 2023 चरण 113-17 जून 20236 जुलाई 202325 जुलाई 2023
जून 2023 चरण 219-22 जून 20236 जुलाई 202325 जुलाई 2023

इस डेटा के आधार पर उम्मीद की जा रही है कि यूजीसी नेट जून 2025 का परिणाम जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में जारी हो सकता है.

UGC NET Result 2025 ऐसे करें चेक

UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर “UGC NET June 2025 Scorecard” लिंक पर क्लिक करें.
अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और अपनी योग्यता स्थिति देखें.

रिज़ल्ट के बाद क्या करें?

परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे जिसमें विषयवार प्राप्त अंक और प्रतिशत, श्रेणीवार कटऑफ, जेआरएफ और/या सहायक प्रोफेसर पद के लिए योग्यता की जानकारी मौजूद होगी.

जेआरएफ के लिए सफल अभ्यर्थी फेलोशिप अनुदान के पात्र होंगे, जिससे वे मान्यता प्राप्त संस्थानों में पीएचडी या रिसर्च में प्रवेश ले सकते हैं. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य घोषित उम्मीदवार देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

UGC NET 2025 का रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें यहां कब होगा जारी

Read Full Article at Source