Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
US News in Hindi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों के ऊपर से टैरिफ हटा लेने के यूएस अपीलीय कोर्ट के फैसले पर भड़ास निकाली है. ट्रंप ने कहा कि यह फैसला देश को बर्बाद कर देगा और इसका असर यूएस की इकोनॉमी पर पड़ेगा.
Donald Trump reaction on appellate court order on tariff: अपनी ईगो को शांत करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत, ब्राजील और चीन समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगा चुके हैं. इसके बावजूद ये देश अमेरिका के सामने झुकने को तैयार नहीं है. इससे ट्रंप बुरी तरह चिढ़े हुए हैं. इन टैरिफ से अब यूएस को भी नुकसान होने लगा है. वहां पर चीजें तेजी से महंगी होती जा रही है. इस मुद्दे पर शुक्रवार को यूएस की एक अपीलीय अदालत ने प्रशासन से हटा लेने का आदेश दिया, जिससे ट्रंप बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने अपनी यह भड़ास अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ सोशल पर भी निकाली.