Last Updated:December 12, 2025, 07:32 IST
Zubeen Garg Death: बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान डूबने से हुई उनकी मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. हालांकि, धीरे-धीरे उनके मौत को लेकर संशय उत्पन्न होने लगे थे. परिजनों के साथ-साथ उनके फैन्स का आरोप था कि उनकी मौत डूबने से नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है. उनकी मौत की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम आज अपनी रिपोर्ट दाखिल करने वाली है, इसी रिपोर्ट जुबीन की मौत का राज छिपा है.
जुबीन गर्ग की मौत से जुड़ी जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा. (पीटीआई)Zubeen Garg Death: असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत से आज पर्दा हटेगा. मामले की जांच कर रही एसाईटी (SIT) ने आज गुवाहाटी की एक अदालत में 3500 पेज की विशाल चार्जशीट दाखिल करेगी. यह चार्जशीट 300 से ज्यादा गवाहों की पूछताछ, फोरेंसिक रिपोर्ट्स और सिंगापुर पुलिस के निष्कर्षों पर आधारित है. SIT ने साफ कहा कि गर्ग की मौत 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर के समुद्र में तैरते हुए दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी. गर्ग की हत्या के सात आरोपी हैं, जिनमें गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकानू महंता, कजिन संदीपन गर्ग, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, को-सिंगर अमृतप्रभा महंता और पीएसओ नंदेश्वर बोरा व प्रवीण बैश्या शामिल हैं. सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. चार्जशीट में इन पर आपराधिक साजिश, लापरवाही और हत्या के आरोप लगाए गए हैं.
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 25 नवंबर को विधानसभा में कहा था कि यह साफ-साफ हत्या का केस है. SIT चीफ और स्पेशल DGP (CID) मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चार्जशीट CID केस नंबर 18/2025 के तहत दाखिल की गई है. इसमें सिंगापुर के नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में गर्ग की इवेंट से जुड़े सबूत हैं. गुप्ता ने कहा, ‘हमने 300 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए, जिनमें गर्ग की पत्नी गरिमा भी शामिल हैं. चार्जशीट 6-12 दिसंबर के बीच दाखिल करने का लक्ष्य था, ताकि 18 दिसंबर की डेडलाइन से पहले आरोपी बेल न ले लें.’ जांच में सिंगापुर पुलिस की रिपोर्ट, असम फोरेंसिक लैब के निष्कर्ष और घटनास्थल के वीडियो शामिल हैं.
गोलाघाट: असम के गोलाघाट में मंगलवार, 21 अक्टूबर, 2025 की सुबह, दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग के लिए न्याय की मांग करते हुए लोग ‘दीये’ लेकर एक लाइन बनाते हुए. सिंगर की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमयी हालात में मौत हो गई थी. (PTI फोटो)
पूरे देश को झकझोर दिया
गर्ग की मौत ने ना केवल असम बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया था. 52 वर्षीय गायक सिंगापुर में NEIF में परफॉर्म करने गए थे. समुद्र में तैरते हुए डूबने की खबर आई, लेकिन SIT ने इसे हत्या करार दिया. आरोप है कि आरोपी गर्ग को जानबूझकर खतरनाक जगह ले गए, जहां लाइफ गार्ड की कमी थी. महंता ने इवेंट के नाम पर गर्ग को बुलाया था, जबकि शर्मा ने सिक्योरिटी में लापरवाही बरती. संदीपन गर्ग, जो DSP हैं, पर भी साजिश में शामिल होने का शक है. इस घटना के बाद असम में 60 से ज्यादा FIR दर्ज हुईं.
फास्ट-ट्रैक कोर्ट की मांग
चार्जशीट दाखिल होने के बाद फास्ट-ट्रैक कोर्ट की मांग तेज हो गई है. गौरव गोगोई ने संसद में न्याय की मांग की, जहां उन्होंने गर्ग को असम का सांस्कृतिक राजा बताया. विपक्ष ने कहा कि SIT की रिपोर्ट पारदर्शी होनी चाहिए. CM सरमा ने आश्वासन दिया कि जांच जारी रहेगी. सभी दोषी सजा पाएंगे. गर्ग के प्रशंसक अब न्याय की प्रतीक्षा में हैं. क्या चार्जशीट से सच्चाई सामने आएगी? अदालत का फैसला बाकी है.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
December 12, 2025, 07:32 IST

1 hour ago
