Russia Plane Crash: रूस का एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस हादसे में विमान में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई है. सोवियत काल का एन-22 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 9 दिसंबर को रूस के इवानोवो क्षेत्र में एक टेस्ट फ्लाइट के दौरान क्रैश हुआ था. अब एक स्थानीय रूसी टेलीग्राम अकाउंट ने इस हादसे का वीडियो पोस्ट किया है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रूस की हाई लेवल कमेटी ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. रूस की RIA नोवोस्ती सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि यह विमान सेंट्रल रूसी इलाके में इवानकोवो बस्ती के पास गिरा. यह गांव एक रिज़र्वॉयर के उत्तरी किनारे पर बसा है.
हवा में दो टुकड़ों में बंटा प्लेन
वीडियो क्लिप में ऐसा लग रहा है कि विमान जलाशय के पानी से टकराने से कुछ ही पल पहले दो टुकड़ों में बंट गया था. रूस के कोमर्सेंट अखबार ने दिसंबर की शुरुआत में रिपोर्ट किया था कि विमान 'हवा में ही टूट गया था'.
A video appeared in Russian media allegedly showing the crash of the Russian An-22 aircraft. It started falling apart in the air.
The aircraft was newly renovated and was on a test flight. https://t.co/wwNIr3WOBR pic.twitter.com/w91JA7FBcg
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) December 14, 2025
क्लिप के पहले कुछ सेकंड में विमान के दोनों हिस्से बर्फ से ढके, दूरदराज के इलाके में पानी में गिरते हुए दिख रहे हैं. जैसे ही विमान जलाशय की सतह से टकराता है, पानी साफ तौर पर हवा में उछलता हुआ दिखाई देता है.
कुछ वक्त पहले हुई थी मरम्मत
वीडियो में फिर एक छोटा सा हिस्सा दिखाया गया है जिसे लगता है कि किसी दूसरे कैमरे से शूट किया गया है, जिसमें विमान रिहायशी घरों के ऊपर से पानी की ओर जाता हुआ दिख रहा है. वीडियो के आखिरी फ्रेम में विमान हवा में ही अलग-अलग हिस्सों में टूटकर गिरता हुआ दिख रहा है.
क्रेमलिन से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल ने बताया कि विमान की हाल ही में मरम्मत हुई थी. RIA नोवोस्ती की रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ताओं को विमान का मलबा पानी के अंदर लगभग पांच मीटर नीचे और जलाशय के किनारे से लगभग 150 मीटर दूर मिला.

2 hours ago
