Last Updated:January 26, 2026, 10:47 IST
Republic Day Celebration LIVE: देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय पर्व के इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य झांकियां निकाली जाती हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित...और पढ़ें

Republic Day Celebration LIVE: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. (फाइल फोटो/PTI)
Republic Day Celebration LIVE: केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के अलग-अलग राज्यों से अल्पसंख्यक मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लोगों को गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए विशेष न्योता भेजा गया है. दिल्ली पहुंचे ये सभी परिवार कर्तव्य पथ पर मौजूद रहेंगे. अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि PM मोदी के निर्देश पर खासतौर पर इन्हें बुलाया गया है और भारत सरकार के विशेष अतिथि हैं. केंद्र सरकार की तरफ से इनके रुकने, रहने और खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई है. मयूर विहार के होटल क्राउन प्लाजा में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू ने इन परिवारों के साथ बातचीत भी की. देश के अलग-अलग राज्य से आए इन लोगों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम से जो फायदा मिला है, उसकी कहानी भी रिजीजू के साथ साझा की.
दरअसल, ये सभी परिवार अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही NMDFC (नेशनल माइनॉरिटीज डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन) से जुड़े हैं. इस स्कीम के तहत सेल्फ इंप्लायमेंट देने के लिए सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए दिल्ली पहुंचे इन परिवारों ने कहा कि दिल्ली तो पहले कई बार आए हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब परेड देखने के लिए विशेष तौर पर हमें बुलाया गया है. सरकार की तरफ से हमें जो लोन मुहैया कराया गया उससे हमें अपने कामकाज को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली है.
राष्ट्रपति ने ने वीरता पुरस्कारों को दी मंजूर
77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 70 सशस्त्र बल कर्मियों के लिए वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है, जिनमें छह मरणोपरांत पुरस्कार शामिल हैं. इनमें एक अशोक चक्र, तीन कीर्ति चक्र, 13 शौर्य चक्र (एक मरणोपरांत सहित), एक बार टू सेना मेडल (वीरता), 44 सेना पदक (वीरता) (पांच मरणोपरांत सहित), छह नौ सेना पदक (वीरता), और दो वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं. शौर्य चक्र पाने वालों में 21 पैरा (स्पेशल फोर्स) से लेफ्टिनेंट कर्नल घाटगे आदित्य श्रीकुमार, 32 असम राइफल्स से मेजर अंशुल बाल्टू, 5 पैरा (स्पेशल फोर्स) से मेजर शिवकांत यादव, 42 राष्ट्रीय राइफल्स से मेजर विवेक मेच, 11 पैरा (स्पेशल फोर्स) से मेजर लीशांगथेम दीपक सिंह और 6 पैरा (स्पेशल फोर्स) से कैप्टन योगेंद्र सिंह ठाकू शामिल हैं. एक असम राइफल्स से सूबेदार पीएच मोसेस, 4 राष्ट्रीय राइफल्स से बलदेव चंद (मरणोपरांत), 3 असम राइफल्स से राइफलमैन मंगलम सांग वैफेई, और 33 असम राइफल्स से राइफलमैन ध्रुबा ज्योति दत्ता थलसेना से शौर्य चक्र पाने वाले अन्य लोग हैं.
नेवी की महिला अफसरों को भी सम्मान
नौसेना की दो महिला अधिकारियों, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए. को शौर्य चक्र प्रदान किया गया है. राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों और दूसरे जवानों के लिए 301 सैन्य अलंकरणों को भी मंजूरी दी है. इनमें 30 परम विशिष्ट सेवा पदक, चार उत्तम युद्ध सेवा पदक, 56 अति विशिष्ट सेवा पदक, नौ युद्ध सेवा पदक, दो बार टू सेना पदक (विशिष्ट), 43 सेना पदक (विशिष्ट), आठ नौसेना पदक (विशिष्ट), 14 वायु सेना पदक (विशिष्ट) और 135 विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वर्ष 2026 के लिए 131 पद्म पुरस्कारों के वितरण को मंजूरी दी. पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक हैं, जो तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री.
January 26, 202610:39 IST
Republic Day Parade LIVE: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
गणतंत्र दिवस परेड LIVE: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 77वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी है. चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शी ने कहा कि चीन और भारत अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार हैं. उन्होंने बताया कि बीते एक साल में दोनों देशों के संबंधों में लगातार सुधार हुआ है, जो वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अहम है. शी जिनपिंग ने ‘ड्रैगन और हाथी के साथ-साथ नृत्य’ का उल्लेख करते हुए संवाद और सहयोग बढ़ाने तथा एक-दूसरे की चिंताओं को समझते हुए स्वस्थ और स्थिर रिश्ते आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई.
January 26, 202610:14 IST
Republic Day Parade LIVE: पीएम मोदी पहुंचे वॉर मेमोरियल, शहीदों को दी सलामी
गणतंत्र दिवस परेड LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को सलामी दी. उन्होंने देश की लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि भी दी. इस मौके पर उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख भी मौजूद थे.
January 26, 202610:00 IST
Republic Day Celebration LIVE: जयपुर में बच्चों ने दो किलोमीटर लंबी रैली निकाली
गणतंत्र दिवस परेड LIVE: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर के रामगंज बाजार में देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. हाथों में तिरंगा और सिर पर हिजाब पहने मदरसों व स्कूलों के बच्चों ने करीब दो किलोमीटर लंबी रैली निकाली. पहली कक्षा से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और बैंड वादन के साथ अनुशासित मार्च किया. इस वर्ष राष्ट्रीय चिन्हों की थीम पर बरगद, कमल, अशोक स्तंभ, मोर और बाघ का प्रदर्शन किया गया. बच्चों ने बेटियों की शिक्षा और 12वीं से पहले विवाह न करने का संकल्प लिया. यह आयोजन पिछले 40 वर्षों से निरंतर होता आ रहा है.
January 26, 202609:56 IST
Republic Day Celebration LIVE: बांग्लादेश ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
गणतंत्र दिवस परेड LIVE: भारत आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश-विदेश से बधाई संदेश आ रहे हैं. भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमिदुल्ला ने भी इस मौके पर भारतवासियों को बधाई दी है. मोहम्मद यूनुस के सत्ता सांभालने के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खी आई है. यूनुस की ओर से उकसावे वाले कई कदम उठाए गए हैं.
January 26, 202609:10 IST
Republic Day Celebration LIVE: अमेरिका की ओर से मैं भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं: मार्को रुबियो
गणतंत्र दिवस परेड LIVE: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो गणतंत्र दिवस पर भारतीय जनता को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं. रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती प्रौद्योगिकियों में हमारे करीबी सहयोग से लेकर क्वाड के माध्यम से हमारे बहुस्तरीय जुड़ाव तक, अमेरिका-भारत संबंध हमारे दोनों देशों और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए ठोस परिणाम दे रहे हैं. मैं आने वाले वर्ष में अपने साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.’ वहीं, रूसी राजदूत और दूसरे रूसी राजनयिकों ने भारत को अलग अलग भाषाओं में दी शुभकामनाएं दी हैं.
January 26, 202608:19 IST
Republic Day Celebration LIVE: पद्मश्री पाकर मेरा जिंदगी भर का सपना सच हो गया: मीर हाजीभाई कासमभाई
गणतंत्र दिवस परेड LIVE: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है. कला, समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को इस वर्ष सम्मानित किया गया है. इस सूची में गुजरात के जूनागढ़ के मशहूर ढोलक वादक मीर हाजीभाई कासमभाई का नाम भी शामिल है. मीर हाजीभाई कासमभाई को कला के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पिछले छह दशकों से ढोलक की थाप पर न केवल पूरे देश बल्कि दुनिया भर को झूमाने वाले मीर हाजीभाई कासमभाई ने भारतीय लोकसंगीत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई है. उन्होंने देश-विदेश के अनेक मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर गुजरात और भारत की सांस्कृतिक विरासत को उजागर किया है. 80 वर्ष की उम्र में पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा होने पर वे भावुक हो गए.
January 26, 202607:33 IST
Republic Day Celebration LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं
गणतंत्र दिवस परेड LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है.’ भारत आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन हो रहा है. गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रीय एकता की एक शक्तिशाली प्रतीक है, जो भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता, राष्ट्रीय एकता और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करती है. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ. ठीक 76 वर्ष पहले आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. कर्तव्य पथ पर मुख्य समारोह में सुबह 10:30 बजे परेड की शुरूआत होगी, जो करीब 90 मिनट तक चलेगी. परेड की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने से होगी. इसके बाद वह कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर परेड देखने के लिए पहुंचेंगे.
January 26, 202607:27 IST
Republic Day Celebration LIVE: उज्जैन के आर्कियोलॉजिस्ट और मुरादाबाद के किसान को पद्मश्री सम्मान
गणतंत्र दिवस परेड LIVE: केंद्र सरकार ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. पद्म श्री पाने वालों में आर्कियोलॉजिस्ट भी शामिल हैं और किसान भी. उज्जैन के वरिष्ठ आर्कियोलॉजिस्ट डॉ. नारायण व्यास और मुरादाबाद के किसान रघुपत सिंह को पद्मश्री दिए जाने की घोषणा हुई है. उज्जैन के वरिष्ठ आर्कियोलॉजिस्ट डॉ. नारायण व्यास ने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. मैं 2017 से इस सम्मान के लिए कोशिश कर रहा हूं. अब मुझे खुशी है कि यह सम्मान मिला है. हम सालों से पुरातत्व से जुड़े काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, उन्हीं के नाम पर उज्जैन में दौलतगंज चौराहा है. मेरे पिता जी को पुरानी चीजों का काफी शौक था, जिसका असर मुझ पर भी पड़ा. मैंने पुरातत्व में एमए किया. इसके बाद कई जगहों पर घूमने गया. इससे दिलचस्पी और बढ़ गई, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. मेरे पास कमाई का कोई साधन नहीं था, इसलिए मैंने किताब बेचने का काम शुरू किया.
January 26, 202607:25 IST
Republic Day Celebration LIVE: पद्मश्री मिलने पर मशहूर अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने कहा- मेरे लिए खुशी का पल
गणतंत्र दिवस परेड LIVE: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई. इस सूची में पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी का नाम भी शामिल है, जिन्हें कला के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार की घोषणा पर प्रसेनजीत चटर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं भारत सरकार का तहे-दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना है. मशहूर कलाकार प्रसेनजीत चटर्जी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मैं पिछले 40 वर्षों से कला के क्षेत्र में कार्यरत हूं. यह सम्मान मेरे उन सभी साथियों को समर्पित है जो मेरे साथ काम करते हैं और उन दर्शकों को जो मुझे इतना प्यार देते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इस खबर की बिल्कुल जानकारी नहीं थी. मैं अपने एक नए सिनेमा की रिलीज के सिलसिले में कहीं गया हुआ था, जो कि अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहां मुझे पता चला कि देश का इतना बड़ा सम्मान मुझे मिलने वाला है. मैं एक बार फिर तहे दिल से भारत सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं. यह मेरे लिए और मेरी बंगाली इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी बात है. सबसे बड़ी बात यह है कि राष्ट्रपति के हाथों से मुझे पद्मश्री अवॉर्ड मिलने वाला है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 26, 2026, 07:20 IST

2 hours ago
