Jammu Kashmir Encounter: किश्तवाड़ में फिर मुठभेड़, घिर गए जैश के आतंकी, पाकिस्तान बॉर्डर पर भी गोलीबारी

1 hour ago

Last Updated:January 26, 2026, 12:32 IST

Kishtwar Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित सिंहपोरा में सेना और पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेर लिया है और वहां देर रात से मुठभेड़ जारी है. उधर सांबा में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.

किश्तवाड़ में फिर मुठभेड़, घिर गए जैश आतंकी, पाक बॉर्डर पर भी गोलीबारीकिश्तवाड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेर लिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा में रविवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना और किश्तवाड़ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया है. ये सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो 18 और 22 जनवरी को चले अभियानों के दौरान बचकर भाग गए थे.

खुफिया सूत्रों के अनुसार, आतंकी इस वक्त कच्ची बनी ढोक में छिपे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक इलाके में 2 से 3 आतंकी फंसे हुए हैं. लगातार बर्फबारी के कारण इस बार आतंकियों के ज़्यादा दूर भागने की संभावना बेहद कम है. इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ छतरू बेल्ट के जनसीर-कांडीवार जंगल क्षेत्र में रात करीब 10:20 बजे उस समय शुरू हुई, जब सेना और पुलिस की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही थी. आतंकियों की ओर से फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद रुक-रुककर गोलीबारी जारी है. भारी बर्फबारी और दुर्गम पहाड़ी इलाके के बावजूद ऑपरेशन लगातार जारी है.

एक हफ्ते में तीसरी मुठभेड़

किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में पिछले एक हफ्ते में हुई यह तीसरी मुठभेड़ है. इससे पहले 18 जनवरी को सोनार गांव (मंडरल-सिंहपोरा के पास) में हुई मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो शहीद हो गया था, जबकि सात जवान घायल हुए थे. उस दौरान आतंकी घने जंगल और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे थे. इसके बाद 22 जनवरी को उन्हें कुछ किलोमीटर दूर दोबारा घेरा गया, लेकिन वे फिर बच निकले. बावजूद इसके दो फीट से अधिक बर्फबारी के बीच सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान जारी रखा.

सांबा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

इसी बीच, सांबा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर बीएसएफ ने बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने मार गिराया. अधिकारियों के मुताबिक, घुसपैठिया पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था.

कठुआ में जैश कमांडर ढेर

हालिया आतंकी विरोधी अभियानों की कड़ी में कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था. यह ऑपरेशन विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था.

भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर के अनुसार, 23 जनवरी को कठुआ के परहेतर इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था. आईजीपी जम्मू, भीम सेन टूटी ने बताया कि मारा गया आतंकी जैश कमांडर उस्मान था और वह पाकिस्तानी नागरिक था. उसके पास से M4 ऑटोमैटिक राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

लगातार हो रही मुठभेड़ों और घुसपैठ की कोशिशों के बीच पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. किश्तवाड़, कठुआ और सांबा में तलाशी अभियान तेज कर दिए गए हैं और आतंकियों के सफाए तक ऑपरेशन जारी रहने की बात कही गई है.

About the Author

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

January 26, 2026, 09:19 IST

homenation

किश्तवाड़ में फिर मुठभेड़, घिर गए जैश आतंकी, पाक बॉर्डर पर भी गोलीबारी

Read Full Article at Source