Last Updated:April 30, 2025, 19:43 IST
Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है. पहलगाम हमले में 26 लोग...और पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान को सीधी धमकी दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. जब पूरा देश पहलगाम आतंकवादी हमले से गुस्से में है, तब जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लेने की मंशा जाहिर की है. बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि वे एक ऐसे व्यक्ति को मारेंगे जो उनके लिए एक लाख लोगों के बराबर होगा. बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है. इसमें 26/11 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाया गया है.
पोस्ट में लिखा है, “जय श्री राम सभी भाइयों को, जो ये पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ, जिसमें बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा गया, इसका हम बदला जल्दी ही लेंगे. इन्होंने तो हमारे नाजायज आदमी मारे हैं, हम इनके जायज मारेंगे. एक ही ऐसा मारेंगे पाकिस्तान में घुसकर जो एक लाख के बराबर होगा.” 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवदियों ने एक विदेशी नागरिक सहित 26 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 30, 2025, 19:42 IST