Pahalgam: मां ने मना किया था मगर...! मंजूनाथ राव का लास्ट VIDEO आया सामने

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 11:02 IST

Manjunath Rao last Video Before Pahlgam Attack: परिवार संग छुट्टी मनाने मिनी स्विट्जरलैंड घूमने गए टूरिस्टों ने कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसे काल की गाल में समा जाएंगे. कर्नाटक के बिजनेसमैन इस आतंकी (Pahlgam Terror...और पढ़ें

 मां ने मना किया था मगर...! मंजूनाथ राव का लास्ट VIDEO आया सामने

पहलगाम अटैक से पहले कारोबारी मंजूनाथ राव का वीडियो.

Manjunath Rao last Video: पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. क्या कश्मीर या फिर कन्याकुमारी देश की जनता में आक्रोश भरा हुआ है. आतंकियों के कायराना हमले पर हर जगह पाकिस्तान की थू-थू हो रही है. घाटी में पहली बार ऐसा हुआ है कि आतंकियों ने टूरिस्टों पर कायराना हमला किया है. इस हमले (Pahlgam Terrorist Attack) में लगभग 26 लोगों की मौत हो गई है. इसमें मरने वालों में कर्नाटक के मंजूनाथ राव भी शामिल हैं. वह अपनी पत्नी और बच्चों संग कश्मीर में गर्मी की छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. अभी उनका अंतिम वीडियो वायरल हो रहा है. वह बता रहे हैं कि इस टूर से पति-पत्नी कितने खुश हैं. वहीं, उनकी मौत के बाद उनके साले का भी बयान आया है.

मंजूनाथ राव तीन दिन पहले अपनी पत्नी पल्लवी और बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर आए थे. वह शिवमोगा के रहने वाले रियल एस्टेट बिजनेसमैन थे. उनकी पत्नी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में अंतिम क्षणों को कश्मीर के अनुभव का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. सीएनएन-न्यूज़18 से बात करते हुए, मंजूनाथ राव की पत्नी पल्लवी ने बताया कि वह और उनका बेटा ठीक हैं, लेकिन उन्होंने अपने पति को उनकी आंखों के सामने खो दिया. किसी ने दूर से मेरे पति को गोली मार दी। जब मैं और मेरा बेटा मौके पर पहुंचे तो वह पहले ही मर चुका थे.

उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने आतंकवादी पर चिल्लाते हुए कहा तुमने मेरे पति को मार दिया है, मुझे भी मार दो. बेटे ने भी यही कहा… लेकिन वह (आतंकवादी) चला गया. उन्होंने बताया कि भाजपा नेताओं बीवाई राघवेंद्र और तेजस्वी सूर्या ने उससे संपर्क किया था.

साले ने क्या कहा?
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मंजूनाथ राव के साले अश्विन उनके बारे में बताया है. उन्होंने कहा, ‘मंजूनाथ बहुत अच्छे इंसान थे, वह मिलनसार स्वभाव के और लीडरशिप क्वालिटी वाले थे. कोई भी घटना हो, अगर किसी को मदद की ज़रूरत होती, तो सबसे पहले मंजूनाथ आगे आते. मेरे एक दोस्त को एक बार स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई, तो मंजूनाथ ने डॉक्टर से बात की और मदद की. मेरे लिए भी, सबके लिए, वह हमेशा मौजूद रहे. वह एक अच्छे इंसान थे. वह हमेशा दूसरों के लिए अच्छा ही चाहते थे. हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके साथ ऐसा हुआ. सबसे ज़्यादा संभावना है कि शव को वापस लाने की प्रक्रिया कल सुबह शुरू होगी….’

मां ने मना किया था, मगर…
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित मंजूनाथ की मां ने कहा, ‘कल जब हमें यह जानकारी मिली, तब हम टीवी देख रहे थे. कई नेता हमसे मिल चुके हैं. वे (मंजूनाथ) शुक्रवार को गए थे. मैंने उनसे वहां न जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मुझे मना लिया और कश्मीर चले गए. उन्होंने परसों मुझे फोन किया. उन्होंने कहा कि वे दौरे और गतिविधियों के लिए एक दूरदराज के इलाके में जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने पिछले दो दिनों से हमें फोन नहीं किया है. सरकारी अधिकारी वहां हैं, वे कल आएंगे…’

Location :

Pahalgam,Anantnag,Jammu and Kashmir

First Published :

April 23, 2025, 08:32 IST

homenation

Pahalgam: मां ने मना किया था मगर...! मंजूनाथ राव का लास्ट VIDEO आया सामने

Read Full Article at Source