Last Updated:December 15, 2025, 07:18 IST
BJP Working President Nitin Nabin News Live: भाजपा ने युवा नेता और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को अपना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के इस फैसले पर कई जानकार हैरानी जता रहे हैं. नबीन केवल 45 साल हैं और इस उम्र में ही उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. इस बीच उनको खूब बधाइयां मिल रही है.
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पीएम मोदी से मिलते हुए. (फाइल फोटो)BJP Working President Nitin Nabin News Live: बीजेपी ने बिहार सरकार के मंत्री और युवा नेता नितिन नबीन को अपना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. एक युवा नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने से हर कोई हैरान है. उनकी नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. नबीन पटना की बांकीपुर सीट से लगातार पांच बार के विधायक हैं. नबीन अपने पिता और पार्टी के दिग्गज नेता नवीन किशोर सिन्हा के निधन के कारण खाली हुई पटना पश्चिम विधानसभा सीट से महज 26 साल की उम्र में चुनाव मैदान में उतारे थे. तब से लेकर अब तक वह लगातार जीत रहे हैं. अप्रत्याशित उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए जानी जाने वाली भाजपा के शीर्ष पद के लिए हुए चयन ने एक बार फिर सबको चौंका दिया. नवीन स्वयं अपने निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रमों में व्यस्त थे, जहां उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उनके नाम की घोषणा से काफी पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि वह पार्टी के उन कार्यकर्ताओं के सामने नतमस्तक होते हैं जिनकी कड़ी मेहनत से कई नितिन नबीन पैदा होते हैं.
About the Author
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
First Published :
December 15, 2025, 07:16 IST

21 hours ago
