MBAके 5 सबसे सस्ते कॉलेज, 2 लाख में मिलेगी डिग्री, 10 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

19 hours ago

नई दिल्ली (Cheapest MBA Colleges, Cheapest Management Colleges). एमबीए यानी मैनेजमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन देश के सबसे ट्रेंडिंग कोर्सेस की लिस्ट में शामिल है. एमबीए कोर्स 2 साल का होता है और इसके लिए आईआईएम से डिग्री लेना बेस्ट माना जाता है. लेकिन एमबीए की फीस अफोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. इसलिए आप चाहें तो मैनेजमेंट के अन्य कॉलेज से कम फीस में एमबीए कर सकते हैं.

भारत में एमबीए के सबसे सस्ते कोर्स आमतौर पर सरकारी संस्थानों और कुछ यूनिवर्सिटीज में उपलब्ध हैं, जहां फीस निजी कॉलेजों की तुलना में कम होती है. सबसे किफायती एमबीए कोर्स में भी हाई लेवल का प्लेसमेंट मिल सकता है. आप चाहें तो फुल टाइम एमबीए कोर्स के साथ पार्ट टाइम स्किल डेवलपमेंट कोर्स या इंटर्नशिप/ फ्रीलांसिंग के जरिए अपना पोर्टफोलिया मजबूत कर सकते हैं. जानिए एमबीए के सबसे सस्ते कोर्स कहां से कर सकते हैं.

Cheapest Management Colleges: एमबीए के सबसे सस्ते कॉलेज

आप किसी भी अच्छे मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए की डिग्री ले सकते हैं. एमबीए कोर्स में कई तरह के स्पेशलाइजेशन होते हैं (MBA Colleges Fees in India). आप अपने हिसाब से बेस्ट चुन सकते हैं. जानिए एमबीए के 5 सबसे सस्ते मैनेजमेंट कॉलेज:

1- फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (FMS), दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली

FMS दिल्ली भारत के सबसे प्रतिष्ठित और किफायती एमबीए संस्थानों में से एक है. यहां CAT स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है. एफएमएस दिल्ली का प्लेसमेंट अच्छा है (औसत वेतन: ₹34 LPA तक). कम फीस के कारण इसका ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) बहुत हाई है.

कोर्स: फुल-टाइम एमबीए
फीस: विभिन्न वेबसाइट्स पर एफएमएस में एमबीए की फीस 2 लाख रुपये बताई गई है.

यह भी पढ़ें- MBA की टॉप 5 ब्रांच, 2 साल में मिलेगी बढ़िया सैलरी वाली नौकरी

2- डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (PUMBA), पुणे यूनिवर्सिटी, पुणे

PUMBA एक सरकारी संस्थान है. इसमें CAT, XAT, MAT, CET, ATMA, MAH CET जैसे स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है. यहां अच्छे प्लेसमेंट (औसत वेतन: ₹8.10 LPA) के साथ किफायती शिक्षा प्रदान की जाती है.

कोर्स: एमबीए
फीस: लगभग 1.3 लाख-1.5 लाख रुपये (कुल कोर्स के लिए)

3- दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (DSE), दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली

DSE कम फीस में हाई क्वॉलिटी एमबीए शिक्षा प्रदान करता है. दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमबीए करने के लिए कैट स्कोर और 10वीं/12वीं का रिजल्ट लगाने की जरूरत पड़ेगी. यह विशेष रूप से HR और IB स्पेशलाइजेशन के लिए लोकप्रिय है.

कोर्स: एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और इंटरनेशनल बिजनेस)
फीस: लगभग 1,07,960 रुपये

4- यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (UBS), पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

UBS में एमबीए के कई स्पेशलाइज्ड कोर्सेस उपलब्ध हैं. यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल चंडीगढ़ में भी कैट स्कोर के आधार पर ही दाखिला मिलता है. इसकी फीस कम है और प्लेसमेंट अच्छा मिलता है. यूबीएस चंडीगढ़ की फीस विभिन्न एमबीए कोर्सेस के लिए अलग-अलग है.

कोर्स: एमबीए
फीस: वेबसाइट पर इसकी औसत फीस 4 लाख रुपये बताई गई है.

5- टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS), मुंबई

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के एमबीए प्रोग्राम में सीयूईटी पीजी स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है. यह संस्थान विशेष रूप से HR मैनेजमेंट के लिए लोकप्रिय है. 2023 में इसका औसत प्लेसमेंट पैकेज 27.22 LPA रुपये था.

कोर्स: एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और अन्य स्पेशलाइजेशंस)
फीस: लगभग 1.85 लाख रुपये (कुल कोर्स के लिए)

काम की बात
प्रवेश प्रक्रिया: इन सभी संस्थानों में एडमिशन के लिए CAT, CUET PG, MAH CET या अन्य राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं में अच्छा स्कोर जरूरी है.

प्लेसमेंट: इनमें से ज्यादातर संस्थान कम फीस के बावजूद अच्छा प्लेसमेंट प्रदान करते हैं, जिससे इनका ROI बहुत अच्छा है.

अतिरिक्त लागत: फीस में केवल ट्यूशन फीस शामिल हो सकती है; हॉस्टल, मेस और अन्य शुल्क अलग से लागू हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 1 लाख से भी कम में हो जाएगा MBA, दिल्ली के इस कॉलेज में लें एडमिशन

Read Full Article at Source