Live: सुबह-सुबह भूकंप का झटका, भारत के स्वर्ग में डोली धरती, दहशत में आ गए लोग

6 hours ago

Live now

Last Updated:September 14, 2025, 08:47 IST

Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं, जहां वे 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें दरांग स्थित मेडिकल कॉलेज और गुवाहाटी रिं...और पढ़ें

 सुबह-सुबह भूकंप का झटका, भारत के स्वर्ग में डोली धरती, दहशत में आ गए लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं, जहां वे 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें दरांग स्थित मेडिकल कॉलेज और गुवाहाटी रिंग रोड जैसी बड़ी पहल शामिल हैं.

इस बीच, दिल्ली में पीएम मोदी की मां का AI वीडियो बनाने के मामले में कांग्रेस और उसके IT सेल के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में FIR दर्ज हुई है, जिसे लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

उधर लेह, लद्दाख में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप सुबह 08:24 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.

September 14, 2025 08:44 IST

Earthquake News: सुबह-सुबह भूकंप का झटका, दहशत में आ गए लोग

लेह, लद्दाख में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप सुबह 08:24 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटकों से लोगों में हल्की दहशत फैल गई, हालांकि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

September 14, 2025 08:08 IST

ममता बनर्जी ने हिन्दी दिवस पर दी बधाई, छठ पूजा के लिए दो दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान

ममता बनर्जी ने कहा कि हिन्दी भाषी समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने छठ पूजा के उपलक्ष्य में दो दिन की सरकारी छुट्टी की घोषणा की है.

आज हिन्दी दिवस है। इस अवसर पर सभी हिन्दी भाषी भाई-बहनों को मेरी हार्दिक शुभ कामनाएँ। प्रत्येक वर्ष हम श्रद्धा के साथ हिन्दी दिवस मनाते हैं। हम सभी भाषाओं के प्रति श्रद्धावान हैं।

इस संदर्भ में कहूँ तो वर्ष 2011 के बाद से राज्य में हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम…

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 14, 2025

September 14, 2025 07:59 IST

दिल्ली के होटल में मिली युवक की लाश, परिवार ने जताया जहर का शक

दिल्ली में एक बार फिर होटल में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जहां एक 26 वर्षीय युवक की लाश होटल के कमरे में मिली है. यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के एक होटल में हुई. मृतक के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि युवक को जहर देकर मारा गया, और होटल प्रबंधन ने इसे छिपाने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मौत के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है. यह घटना दिल्ली में होटल सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.

September 14, 2025 07:50 IST

असम के लिए कल बड़ा दिन... पीएम मोदी के दौरे पर सीएम हिमंत का पोस्ट

पीएम मोदी के इस ‘एक्स’ पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, ‘असम के लिए कल बड़ा दिन है.’ सीएम सरमा ने एक अन्य ‘एक्स’ पोस्ट में पीएम मोदी के मणिपुर के दौरे का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शनिवार को प्रधानमंत्री की चुराचांदपुर यात्रा के इस वीडियो ने कांग्रेस और उसके नेताओं द्वारा पिछले कई महीनों से चलाए जा रहे अपमानजनक दुष्प्रचार को ध्वस्त कर दिया है.’

बता दें कि इन परियोजनाओं से स्वास्थ्य, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और रोजगार के क्षेत्रों में असम को सीधा लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल परियोजनाओं के शुभारंभ का अवसर होगा, बल्कि यह ‘विकसित पूर्वोत्तर, विकसित भारत’ के विजन को भी आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

September 14, 2025 07:49 IST

पीएम मोदी आज असम को देंगे ये बड़ी सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ’14 सितंबर, पूरा दिन असम के विकास को समर्पित रहेगा. 18,530 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा या फिर उनकी आधारशिला रखी जाएगी. पहला कार्यक्रम दरांग में होगा, जहां मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखी जाएगी. गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा.’

उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, ‘गोलाघाट में, नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया जाएगा. यह स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. नुमालीगढ़ रिफाइनरी में पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखी जाएगी. इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 14, 2025, 07:48 IST

homenation

Live: सुबह-सुबह भूकंप का झटका, भारत के स्वर्ग में डोली धरती, दहशत में आ गए लोग

Read Full Article at Source