उधर लेह, लद्दाख में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप सुबह 08:24 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
September 14, 2025 12:23 IST
मैं भगवान शिव का भक्त और सारा जहर निगल लेता हूं... विपक्ष की गालियों पर पीएम मोदी का पलटवार
उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर जितनी चाहे गालियां दें, उससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब देश के महान व्यक्तित्वों का अपमान होता है तो गहरा दुख होता है. मैं भगवान शिव का भक्त हूं और सारा जहर निगल लेता हूं, लेकिन कांग्रेस का पूरा आर्थिक और राजनीतिक तंत्र मेरे खिलाफ खड़ा है. फिर भी मेरे पास 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद है और वही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं.
September 14, 2025 12:23 IST
असम में पीएम मोदी की हुंकार, कांग्रेस पर खूब किए प्रहार
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस अध्यक्ष का बयान दिखाया जिससे मुझे गहरी ठेस पहुंची. जिस दिन भूपेंद्र दा को सम्मान दिया गया, उसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने बयान दिया था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है. यह टिप्पणी न केवल असम के महान कलाकार का अपमान है, बल्कि पूरे देश के सांस्कृतिक गौरव को ठेस पहुंचाने वाली है. पीएम मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू ने जो कहा था, उन घावों को कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी आज भी हरा कर रही है और उन पर नमक छिड़क रही है.
September 14, 2025 12:22 IST
मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल... असम में बोले पीएम मोदी
असम के दरांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष, खासकर कांग्रेस पार्टी पर सीधा निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार असम आया हूं और मां कामाख्या के आशीर्वाद से यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. उन्होंने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि असम की इस धरती पर आकर उन्हें विशेष ऊर्जा और आत्मविश्वास मिलता है.
September 14, 2025 11:27 IST
दिल्ली पुलिस ने फेक वीज़ा रैकेट का किया भंडाफोड़, नौकरी के नाम पर ठगे जा रहे थे लोग
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े फेक वीज़ा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी खुद को VFS Global का कर्मचारी बताकर नौकरी की तलाश कर रहे लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी गिरोह फर्जी वेबसाइट और अमेरिका के व्हाट्सऐप नंबर का इस्तेमाल करता था. बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी. जांच में सामने आया है कि ये लोग दस्तावेज़ों की जांच और वीज़ा प्रक्रिया के नाम पर ठगी को अंजाम देते थे. छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और कई नकली दस्तावेज बरामद किए हैं.
September 14, 2025 11:04 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिन्दी दिवस को देशवासियों को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिन्दी दिवस को देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘आप सभी को हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएं. हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान और संस्कारों की जीवंत धरोहर है. इस अवसर पर आइए, हम सब मिलकर हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक गर्व के साथ पहुंचाने का संकल्प लें. विश्व पटल पर हिंदी का बढ़ता सम्मान हम सबके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है.’
September 14, 2025 10:45 IST
महाराष्ट्र में फिर उछला औरंगजेब विवाद, तस्वीर पर चढ़ाया दूध, हिरासत में 3 लोग
महाराष्ट्र के अकोला जिले में ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान औरंगजेब का पोस्टर लगाए जाने और उस पर दूध चढ़ाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, जुलूस के दौरान आठ से दस अज्ञात लोगों ने औरंगजेब और इब्राहिम गाजी के पोस्टर पर दूधाभिषेक किया. वहीं, जुलूस में औरंगजेब का पोस्टर घुमाए जाने की भी बात सामने आई है. पुलिस का कहना है कि इस कृत्य से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था को खतरा पैदा हुआ है.
पुलिसकर्मी आशीष सुगंधी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों पर धारा 196, 3(5) BNS और धारा 135 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है.
September 14, 2025 10:09 IST
दिल्ली के मुकरबा चौक पर बड़ा हादसा, फ्लाईओवर से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी कार
बाहरी उत्तरी दिल्ली के बादली इलाके में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार सियाज कार मुकरबा चौक फ्लाईओवर से रेलिंग तोड़कर करीब 20 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार जैसे ही बादली अंडरपास के पास पहुंची, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे ट्रैक पर गिर पड़ी. उस समय मौके पर मेट्रो का काम कर रहे कुछ गार्ड मौजूद थे. उन्होंने तुरंत कार को गिरते देखा और ट्रेन को रोकने के लिए दौड़े. गार्ड्स की सूझबूझ से हादसा बड़ा होने से टल गया. ट्रेन को समय रहते रोका गया और ट्रैक पर गिरी कार को किनारे कर दिया गया.
कार चालक कार में अकेला था और किस्मत से वह सुरक्षित है. घटना की सूचना मिलते ही RPF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. चूंकि यह मामला सिविल का है, इसलिए जांच की जिम्मेदारी बादली थाना पुलिस को सौंपी गई है. पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
September 14, 2025 09:54 IST
भरूच की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी दमकल की 10 गाड़ियां
गुजरात के भरूच में पानौली GIDC स्थित संगवी ऑर्गेनिक्स कंपनी में रविवार को भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. अचानक उठे धुएं के घने गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिए और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल फैल गया. पढ़ें खबर विस्तार से…
September 14, 2025 08:51 IST
दिल्ली के होटल में मिली युवक की लाश, परिवार ने जताया जहर का शक
दिल्ली में एक बार फिर होटल में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जहां एक 26 वर्षीय युवक की लाश होटल के कमरे में मिली है. यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में स्थित फ्लोरिश होटल में हुई. मृतक के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि युवक को जहर देकर मारा गया, और होटल प्रबंधन ने इसे छिपाने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मौत के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है. यह घटना दिल्ली में होटल सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.
September 14, 2025 08:44 IST
Earthquake News: सुबह-सुबह भूकंप का झटका, दहशत में आ गए लोग
लेह, लद्दाख में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप सुबह 08:24 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटकों से लोगों में हल्की दहशत फैल गई, हालांकि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
September 14, 2025 08:08 IST
ममता बनर्जी ने हिन्दी दिवस पर दी बधाई, छठ पूजा के लिए दो दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान
ममता बनर्जी ने कहा कि हिन्दी भाषी समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने छठ पूजा के उपलक्ष्य में दो दिन की सरकारी छुट्टी की घोषणा की है.
आज हिन्दी दिवस है। इस अवसर पर सभी हिन्दी भाषी भाई-बहनों को मेरी हार्दिक शुभ कामनाएँ। प्रत्येक वर्ष हम श्रद्धा के साथ हिन्दी दिवस मनाते हैं। हम सभी भाषाओं के प्रति श्रद्धावान हैं।
इस संदर्भ में कहूँ तो वर्ष 2011 के बाद से राज्य में हिन्दी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 14, 2025
September 14, 2025 07:50 IST
असम के लिए कल बड़ा दिन... पीएम मोदी के दौरे पर सीएम हिमंत का पोस्ट
पीएम मोदी के इस ‘एक्स’ पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, ‘असम के लिए कल बड़ा दिन है.’ सीएम सरमा ने एक अन्य ‘एक्स’ पोस्ट में पीएम मोदी के मणिपुर के दौरे का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शनिवार को प्रधानमंत्री की चुराचांदपुर यात्रा के इस वीडियो ने कांग्रेस और उसके नेताओं द्वारा पिछले कई महीनों से चलाए जा रहे अपमानजनक दुष्प्रचार को ध्वस्त कर दिया है.’
बता दें कि इन परियोजनाओं से स्वास्थ्य, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और रोजगार के क्षेत्रों में असम को सीधा लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल परियोजनाओं के शुभारंभ का अवसर होगा, बल्कि यह ‘विकसित पूर्वोत्तर, विकसित भारत’ के विजन को भी आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
September 14, 2025 07:49 IST
पीएम मोदी आज असम को देंगे ये बड़ी सौगातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ’14 सितंबर, पूरा दिन असम के विकास को समर्पित रहेगा. 18,530 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा या फिर उनकी आधारशिला रखी जाएगी. पहला कार्यक्रम दरांग में होगा, जहां मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज की आधारशिला रखी जाएगी. गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना का भी शिलान्यास किया जाएगा.’
उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, ‘गोलाघाट में, नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया जाएगा. यह स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. नुमालीगढ़ रिफाइनरी में पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखी जाएगी. इन कार्यों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा.’