LIVE: पूजा खेडकर के परिवार पर आई शामत, मां-बाप के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

3 weeks ago

वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज दिल्ली और रांची में छह जगहों पर छापेमारी की है. यह मामला रांची ज़िले के कांके ब्लॉक से जुड़ा है.

September 23, 2025 13:39 IST

पूजा खेडकर के परिवार पर आई शामत, मां-बाप के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

नवी मुंबई पुलिस ने पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर और उनकी पत्नी मनोरमा खेडकर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है. यह कार्रवाई किडनैपिंग मामले की जांच के सिलसिले में की गई है. पुलिस को आशंका है कि दोनों देश से बाहर न निकल जाएं, इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है.

September 23, 2025 12:30 IST

युवराज सिंह पहुंचे ED मुख्यालय, 1xBet ऐप केस में देंगे सवालों के जवाब

अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में आज क्रिकेटर युवराज सिंह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय पहुंचे. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी उनसे इस केस में पूछताछ कर रही है.

इससे पहले इसी मामले में सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा से पूछताछ कर चुकी है. वहीं एक्टर सोनू सूद से कल पूछताछ करने वाली है. माना जा रहा है कि ईडी यह जांच कर रही है कि आखिर किन-किन लोगों का इस सट्टेबाजी ऐप से सीधा या अप्रत्यक्ष संबंध रहा है.

September 23, 2025 11:58 IST

ईडी की रडार पर 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस अन्वेषी जैन, अवैध सट्टेबाजी ऐप केस में पूछताछ

वेब सीरीज ‘गंदी बात’ फेम एक्ट्रेस अन्वेषी जैन शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुख्यालय पहुंचीं. सूत्रों के अनुसार, उन्हें अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है.

अन्वेषी जैन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचा था और इसके बाद वह ओटीटी के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी सक्रिय रहीं. अब उनका नाम अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी जांच में सामने आने पर चर्चा में है. ईडी ने इस मामले में पहले भी कई फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों से पूछताछ की है और एजेंसी के रडार पर कई और नाम भी बताए जा रहे हैं.

September 23, 2025 11:31 IST

करुणानिधि की प्रतिमा के लिए सरकारी पैसे का इस्तेमाल क्यों? सुप्रीम कोर्ट का डीएमके सरकार से सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को करारा झटका दिया है. करुणानिधि की प्रतिमा स्थापित करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर अपने पूर्व नेताओं का महिमामंडन करने के लिए सरकारी पैसे का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है. अदालत ने साफ किया कि इस तरह के मामलों में जनता के धन का उपयोग उचित नहीं है.

दरअसल, करुणानिधि की प्रतिमा लगाने को लेकर उठे विवाद में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. लेकिन शीर्ष अदालत ने तमिलनाडु सरकार से अपनी याचिका वापस लेने को कहा और उचित राहत के लिए मद्रास हाईकोर्ट जाने की सलाह दी.

गौरतलब है कि इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित करने की अनुमति नहीं दे सकती. सुप्रीम कोर्ट ने अब उसी आदेश का हवाला देते हुए तमिलनाडु सरकार के रुख की आलोचना की.

September 23, 2025 10:56 IST

झारखंड जमीन घोटाले में ईडी का ताबड़तोड़ एक्शन, दिल्ली-रांची में छह जगहों पर रेड

दिल्ली और रांची से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की है. जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में तीन और रांची में छह स्थानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, यह मामला रांची ज़िले के कांके ब्लॉक से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कमलेश कुमार और उसके सहयोगियों ने सर्कल अधिकारियों के साथ मिलकर ज़मीन के अभिलेखों में गड़बड़ी की और फर्जीवाड़ा कर अवैध रूप से भूमि बेच डाली. इसी जरिये करोड़ों रुपये का काला धन कमाया गया, जिसे मनी लॉन्ड्रिंग का हिस्सा माना जा रहा है.

आज जिन परिसरों पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें कमलेश कुमार का करीबी सहयोगी बीके सिंह और उससे जुड़े कई लोगों के ठिकाने शामिल हैं.

September 23, 2025 10:11 IST

तेलंगाना की सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरों का बवाल, पुलिस पर पथराव

तेलंगाना के सूर्यापेट ज़िले में सोमवार को एक सीमेंट फैक्ट्री के बाहर हल्का तनाव देखने को मिला. यहां काम कर रहे प्रवासी मज़दूरों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पत्थर फेंके और एक पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दो पुलिसकर्मी हल्के तौर पर घायल हो गए. हालांकि हालात काबू में हैं और स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

September 23, 2025 09:35 IST

मोरक्को के वाणिज्य मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोस्ती बढ़ाने पर हुई बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रबात में मोरक्को के वाणिज्य मंत्री रियाद मेज्जौर से मुलाकात की. मेज्जौर ने रक्षा मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मित्रतापूर्ण संबंधों को रेखांकित किया. बैठक के दौरान रक्षा, फार्मास्यूटिकल्स और केमिकल्स सहित प्रमुख क्षेत्रों में औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने और साझेदारी को गहरा करने पर चर्चा हुई.

September 23, 2025 08:57 IST

नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाना पड़ा महंगा, कई लोग पड़ गए बीमार

दिल्ली में नवरात्रों के दौरान व्रत रखने वालों के लिए कुट्टू का आटा परेशानी का सबब बन गया है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कई लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बीमार पड़ गए और इलाज के लिए जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचे. मरीजों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की है.

जानकारी के मुताबिक कुट्टू का आटा किसी एक दुकान से नहीं खरीदा गया था, बल्कि अलग-अलग दुकानों से लाया गया था. हालांकि अब तक अस्पताल में किसी को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है, लोग दवा लेकर वापस जा रहे हैं.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक इस संबंध में किसी भी मरीज ने पुलिस को औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

September 23, 2025 08:08 IST

दिल्ली में माया गैंग का सरगना सागर का एनकाउंटर, बदमाशों से भी लेता था प्रोटेक्शन मनी

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स और कुख्यात बदमाश सागर उर्फ़ माया के बीच मुठभेड़ हुई. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में सक्रिय माया गैंग का सरगना सागर इस मुठभेड़ में घायल हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सागर फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला के ‘माया’ नामक किरदार से प्रभावित होकर खुद को ‘माया भाई’ बनाना चाहता था.

माया गैंग में एक दर्जन से अधिक बदमाश शामिल हैं और इस गैंग का खौफनाक लोगो है… ‘मौत का दूसरा नाम माया’. गैंग के सभी सदस्यों ने अपने शरीर पर ‘मौत’ नाम का टैटू भी गुदवा रखा है, जो उनकी पहचान बन चुका है.

सागर के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. वह एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और बदमाशों से भी वसूली कर प्रोटेक्शन मनी लेता था. पुलिस की कार्रवाई में माया के घायल होने के बाद गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है.

September 23, 2025 07:49 IST

सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में चलाई झाड़ू

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शालीमार बाग स्थित रिंग रोड पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया.

September 23, 2025 07:47 IST

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज वक्फ बोर्ड से जुड़े एक अहम मामले पर सुनवाई करेगा, जिसमें वक्फ की संपत्तियों के गलत प्रबंधन और अवैध हस्तांतरण पर सवाल उठाए गए हैं. याचिकाकर्ता और अधिवक्ता रऊफ रहीम व अली असगर रहीम ने दावा किया कि वक्फ बोर्ड के पास करोड़ों रुपये की संपत्तियां हैं, जिनका सटीक हिसाब नहीं है और कई मामलों में इनका दुरुपयोग हुआ है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकारें इन संपत्तियों की गणना करने में विफल रही हैं, और कुछ मामलों में बिल्डरों को अवैध तरीके से हस्तांतरण किया गया है. याचिका में यह भी कहा गया है कि वक्फ संपत्तियों का मूल्य अरबों रुपये में है, लेकिन उनकी देखरेख में लापरवाही के कारण ये संपत्तियां नष्ट हो रही हैं या गलत हाथों में चली गई हैं.

Read Full Article at Source