LIVE: दिल्ली में आज INDIA गठबंधन की बैठक, मुकेश सहनी को भी मिला बुलावा

5 hours ago

Bihar Chunav LIVE: बिहार में आने वाले कुछ सप्‍ताहों में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान हो सकता है. इसे देखते हुए चुनावी सरगर्मी भी बढ़ गई है. मीडिल और अपर क्‍लास को बीजेपी का ट्रेडिशनल वोट बैंक माना जाता है, लेकिन अब भाजपा को निचले तबके के बीच भी खूब पसंद किया जा रहा है. हाल के सालों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की रणनीति में बदलाव देखा गया है, जिसके कारण उनकी लोकप्रियता निचले तबके के बीच बढ़ी है. ये बदलाव हाल के कर्नाटक विधानसभा चुनावों और 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में भी साफ दिखाई दिया था. इस बार के चुनाव में भाजपा के लिए यह मास्‍टरस्‍ट्रोक साबित हो सकता है.

बिहार में विधानसभा चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, आमलोगों से जुड़े मसलों पर कदम उठाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. ताजा घटनाक्रम के तहत सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर परिसर के निर्माण की घड़‍ियां खत्‍म होने को है. गृहमंत्री अमित शाह 8 अगस्त को मंदिर की आधारशिला रखेंगे. 67 एकड़ में फैले मंदिर परिसर के निर्माण की आधारशिला बिहार चुनाव से पहले अमित शाह के हाथों रखे जाना काफी अहम माना जा रहा है. हिंदुत्व हमेशा ही बीजेपी का मुख्य एजेंडा रहा है. अयोध्या के राम मंदिर निर्माण का मुद्दा बीजेपी की सरकार में ही सुलझा. इसका फायदा चुनाव में बीजेपी को खूब मिला. यह मुद्दा हमेशा ही पार्टी के चुनावी एजेंडे में शामिल रहा है. ऐसे में बिहार चुनाव से पहले माता जानकी के मंदिर का निर्माण बीजेपी के लिए किसी बड़े दांव से कम नहीं होगा. अमित शाह इसके लिए गुरुवार को बिहार के पुनौराधाम पहुंच रहे हैं.

चुनावी समय में नीतीश सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए एलान किया है. अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानान्तरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं. इसकी समीक्षा के क्रम में मैंने शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अन्तर जिला ट्रांसफर संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे 3 जिलों का विकल्प प्राप्त किया जाएगा, जिसके बाद उन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन किया जाएगा.

Bihar Chunav: इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे मुकेश सहनी

इंडिया गठबंधन की अहम बैठक आज शाम दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें देर शाम दिल्ली पहुंचना है. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में उन्हें कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला था, लेकिन अब बुलावा आने के बाद वे आरा से पटना लौट रहे हैं और दिल्ली रवाना होंगे. गौरतलब है कि इस बैठक में SIR विवाद समेत कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर रणनीति तय की जानी है.

Bihar Chunav: NDA की आज संसद भवन में बैठक, शाम 4 बजे जुटेंगे सहयोगी दलों के नेता

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक आज शाम 4 बजे संसद भवन परिसर में होगी. इस बैठक में बीजेपी समेत गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे. बैठक में संसद सत्र की रणनीति, विपक्ष के हमलों से निपटने की तैयारी और आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की जा सकती है.

Bihar Chunav: इंडिया गठबंधन की आज शाम अहम बैठक, राहुल गांधी के आवास पर जुटेंगे दिग्गज नेता

इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं की बैठक आज शाम 7 बजे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर होगी. बैठक के बाद रात्रि भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इस दौरान SIR समेत अन्य राजनीतिक और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी. राजद की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होंगे.

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी 13 और 14 अगस्त को पटना में बैठक करेगी. यह बैठक पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में होगी, जहां विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लिए जाएंगे. इन आवेदनों की समीक्षा के बाद स्क्रीनिंग कमेटी केंद्रीय नेतृत्व को अपनी अनुशंसा भेजेगी.
इस कमेटी के चेयरमैन अजय माकन हैं.

Bihar Voter List: SIR पर चुनाव आयोग का जवाब — "छह दिन बीत गए, कोई शिकायत नहीं!"

बिहार में मतदाता सूची को लेकर विपक्ष के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि SIR ड्राफ्ट सूची पर अब तक किसी भी राजनीतिक दल की ओर से एक भी दावा या आपत्ति दर्ज नहीं की गई है. चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक 5015 दावे और आपत्तियाँ सिर्फ आम मतदाताओं की ओर से प्राप्त हुई हैं. आयोग ने एक बार फिर दोहराया है कि अंतिम मतदाता सूची में कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अयोग्य नाम शामिल न हो — यही प्राथमिकता है.

Bihar Chunav: अमित शाह का बिहार दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में जानकी मंदिर के पुनर्विकास से जुड़ी परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसे देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है. अधिकारियों ने बताया कि 882.87 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना के शिलान्यास समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के प्रवक्ता नीरज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को सीतामढ़ी के पुनौराधाम में ‘जानकी मंदिर’ के पुनर्विकास से जुड़ी परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह बिहार के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा.”

SIR मामले पर चुनाव आयोग का बयान: 65 लाख नाम कटने के विपक्ष के आरोप बेबुनियाद

वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम हटने को लेकर विपक्ष के आरोपों पर चुनाव आयोग ने सफाई दी है. आयोग ने कहा है कि अभी भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने और आपत्ति दर्ज कराने का समय है. वहीं, दो वोटर कार्ड मामले में आयोग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रिमाइंडर भेजा है. आयोग ने बताया कि इस मामले में तेजस्वी अब तक कोई जवाब नहीं भेज पाए हैं.

Bihar Chunav: राहुल गांधी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव आयोग पर कर सकते हैं सवाल

आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, जिसमें वे चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठा सकते हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी आज अपने नए आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं को रात्रिभोज (डिनर) पर आमंत्रित कर चुके हैं. इस मुलाकात में ‘SIR’ रणनीति और उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अहम चर्चा होने की संभावना है.

अनंत सिंह का दावा: NDA बिहार में जीतेगा 228 सीटें

राजनीतिक बयानबाजी के बीच मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में NDA को 228 सीटें मिलेंगी, जबकि विपक्ष को सिर्फ 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा. तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए अनंत सिंह ने कहा, “क्या तेजस्वी अपने माता-पिता से लाखों युवाओं को नौकरी दिलवा पाए हैं? अगर मुझे मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने का मौका मिले, तो मैं उनकी जमानत ज़ब्त करवा दूंगा.”

Bihar Chunav LIVE: लालू परिवार में टूट, आरजेडी के लिए बड़ी टेंशन

Bihar Chunav LIVE: लालू परिवार से अलग हुए तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव 2025 से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. तेज प्रताप ने अपना मोर्चा बना लिया है और पांच छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है. तेज प्रताप ने RJD को भी अपने मोर्चे में शामिल होने का न्योता दिया है. तेज प्रताप के इस कदम से यदि किसी को सबसे ज्‍यादा खतरा है तो वह है आरजेडी. अब देखने वाली बात यह होगी कि चुनाव में तेज प्रताप छोटे भाई तेजस्‍वी यादव को कितनी चोट पहुंचाते हैं.

Read Full Article at Source