बाबा वेंगा ने कहा था मिलेंगे एलियंस, 3I/ATLAS अगर मदरशिप हुई तो मुलाकात नहीं होगा युद्ध?

5 hours ago

Baba Vanga Predicted Alien Contact In 2025: नेत्रहीन बल्गेरियाई भविष्यवक्ता मैडम वेंगा ने अपनी मौत से पहले दुनिया के बारे में सैकड़ों भविष्यवाणियां की थी. उनकी कई भविष्यवाणियां एकदम सच साबित हुई. 2025 के लिए भी उन्होंने कई चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी. उस भविष्यवाणी में उन्होंने कहा था, 'एलियंस पृथ्वी से संपर्क करेंगे'. हालांकि वैज्ञानिक 100 सालों से अधिक समय से ऐसे अलौकिक प्राणियों यानी एलियंस खोज रहे हैं, लेकिन कामयाब नहीं हुए. हांलाकि जैसी आसमानी हलचल अंतरिक्ष में चल रही है उसे देख लगता है कि बाबा वेंगा की एलियन वाली भविष्यवाणी इसी साल सच हो सकती है. इसका क्रेडिट धरती की ओर आने वाले पिंड 3I/ATLAS को दिया जा रहा है.

क्या बोली थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में दुनिया के बारे में कई भविष्यवाणियां कीं. उन्होंने अपने सपनों में घटनाएं देखीं और उन्हें अपने जीवनकाल में ही प्रकट किया. उनके चेलों ने कुछ नोट किया कुछ भूल गए. हालांकि उनकी भविष्यवाणियां अधिकृत रूप से किताब की शक्ल में लिखी नहीं गईं. उनके अनुयायियों का मानना है कि उन्होंने बाद में घटित होने वाली कई विश्व घटनाओं के बारे में चेतावनी दी थी. 

बाबा वेंगा की अहम भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा की खास भविष्यवाणियों में द्वितीय विश्व युद्ध, चेरनोबिल आपदा, राजकुमारी डायना की मौत और 9/11 का आतंकवादी हमला, साल 2004 की सुनामी और खुद उन्होंने अपनी मौत की सटीक भविष्यवाणी की थी. एक प्रमुख घटना जो उन्होंने कथित तौर पर अपने दर्शन में देखी थी और जो अभी तक घटित नहीं हुई है, वह है एलियंस का मनुष्यों से संपर्क, उन्होंने कहा कि ऐसा वर्ष 2025 में होगा.

क्या एलियन 'मदरशिप' बाबा वंगा की भविष्यवाणी को सही साबित कर सकती है? 

एक विशाल पिंड, 3I/ATLAS, हमारे सौर मंडल से तेज़ी से गुज़र रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये एक धूमकेतु है, हालांकि नवीनतम विश्लेषण में इसकी पूंछ नहीं दिखाई दे रही है. ये अंतरिक्ष से सौर मंडल में आने वाला अब तक का सबसे बड़ा पिंड भी है, और इसने हार्वर्ड के वैज्ञानिक एवी लोएब को नाराज़ कर दिया है. लोएब को 100 फीसदी यकीन है कि ये कोई प्राकृतिक पिंड या धूमकेतु नहीं, बल्कि एलियन मदरशिप हो सकती है. जो किसी दूसरे ग्रह से बुद्धिमान प्राणियों के निवास स्थान से हमारे पास आ रही है.

स्पीड और कलर की हो रही चर्चा

ये कथित एलियन पिंड 3I/ATLAS 60 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से यात्रा कर रहा है. लोएब इसके रंग, आकार और सौर मंडल तक पहुंचने में लगने वाले समय से नाराज हैं. उनका कहना है कि सूरज के चारों ओर इसका एक प्रतिगामी कक्षीय तल है, जो ऐसी वस्तु के लिए अप्राकृतिक लगता है. ये काफी विशाल भी है, जिसका व्यास लगभग 20-24 किलोमीटर है, जो 2017 में अंतरतारकीय पिंड ओउमुआमुआ से भी 200 गुना बड़ा है. यह पिंड अरबों सालों की यात्रा करके हमारे तारामंडल में आया है. लोएब का कहना है कि इतने बड़े आकार के किसी प्राकृतिक ब्रह्मांडीय पिंड का अंतरिक्ष में इतने लंबे समय तक यात्रा करना लगभग असंभव है. ऐसे में ये एलियंस की शिप है.

Read Full Article at Source