आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती के अवसर पर देशभर में अहिंसा, सत्य और राष्ट्रभक्ति के संदेश गूंज रहे हैं. वहीं इसी दिन असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी यानी दशहरा को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है.
October 2, 2025 11:50 IST
दिल्ली पहुंचे कर्नाटक के खानाबदोश, जंतर मंतर पर किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार को कर्नाटक के खानाबदोश और ‘अस्पृश्य’ कहे जाने वाले समुदायों के हजारों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे. यह प्रदर्शन कर्नाटक की अस्पृश्य खानाबदोश समुदायों के महासंघ की ओर से आयोजित किया गया, जो 59 समुदायों का प्रतिनिधित्व करता है. इन समुदायों की आजीविका आज भी ज्यादातर भीख मांगने, सड़क कलाओं और घुमंतू श्रम पर निर्भर है.
प्रदर्शनकारी दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करना चाहते थे. हालांकि, उनके मुताबिक अभी तक उन्हें समय नहीं मिल पाया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राहुल गांधी फिलहाल विदेश दौरे पर हैं, जबकि खड़गे की तबीयत खराब होने के कारण वे उपलब्ध नहीं हैं.
महासंघ के स्थानीय नेता संदीप दास ने कहा कि, ‘दिल्ली में यह प्रदर्शन कर्नाटक में अनुसूचित जाति (एससी) के भीतर आंतरिक आरक्षण की लड़ाई का नया अध्याय है.’
October 2, 2025 11:27 IST
राजनाथ सिंह ने वियजादशमी पर की शस्त्र पूजा, कहा- ये धर्म की स्थापना का साधन...
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी 2025 के अवसर पर लक्की नाला सैन्य चौकी में बहु-एजेंसी क्षमता अभ्यास और उसके बाद शस्त्र पूजन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘ये भारतीय संस्कृति है कि जहां किसान हल की पूजा करता है लोहार अपने औजार के सामने हाथ जोड़ता है. विद्यार्थी अपने पुस्तकों को अपने मस्तक से लगाता है…हमारे यहां हथियारों को कभी भी केवल हिंसा का साधन नहीं माना गया है हमारे लिए शस्त्र केवल एक हथियार नहीं है बल्कि हम मानते हैं कि ये शस्त्र धर्म की स्थापना करने के लिए साधन है….जब हम शस्त्र की पूजा करते हैं तो उसके साथ ही ये संकल्प लेते हैं कि इस शक्ति का प्रयोग केवल धर्म और न्याय की रक्षा के लिए किया जाएगा.’
October 2, 2025 11:04 IST
पीएम मोदी ने खरगे से की बात, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के स्वास्थ्य को लेकर उनसे फोन पर बातचीत की. उन्होंने खरगे का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘खरगे जी से बात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करता हूं.’
गौरतलब है कि खरगे को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है.
October 2, 2025 10:38 IST
बापू के आदर्श हमें नफरत के सामने भाईचारे की प्रेरणा देते रहेंगे- महात्मा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें नफरत के सामने शांति, भाईचारे, सच्चाई और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें सादर नमन.’
October 2, 2025 10:30 IST
'डंकी रूट' केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, अवैध मानव तस्करी के 2 और आरोपी चार्जशीटेड
‘डंकी’ रूट के जरिये अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने वाले मानव तस्करी गिरोह के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने इस मामले में दो और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
चार्जशीट किए गए आरोपियों में सनी (निवासी- धर्मशाला, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) और शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी (निवासी- पीरागढ़ी, नई दिल्ली) शामिल हैं. दोनों पर अवैध मानव तस्करी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं.
NIA ने बताया कि दोनों आरोपियों को जुलाई 2025 में गिरफ्तार किया गया था. इससे करीब तीन महीने पहले इस केस के मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी को नई दिल्ली के तिलक नगर से पकड़ा गया था.
NIA की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने युवाओं को झूठे वादों और भारी रकम लेकर अवैध तरीके से ‘डंकी रूट’ से अमेरिका भेजने की कोशिश की थी. इस रैकेट के तार देश के कई राज्यों से जुड़े होने की बात सामने आई है.
October 2, 2025 09:48 IST
विजयादशमी पर केरल में हुआ विद्यारंभम समारोह
विजयादशमी के अवसर पर पूजापुरा स्थित सरस्वती देवी मंदिर में विद्यारंभम समारोह का आयोजन किया गया.
October 2, 2025 08:59 IST
दशहरा से पहले ही रावण के पुतले में लगा दी आग, आधी रात मची अफरातफरी
चंडीगढ़ सेक्टर-30 स्थित दशहरा ग्राउंड में शरारती तत्वों ने रावण के पुतलों में देर रात आग लगा दी. पुतला दशहरे के मुख्य कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए था. अचानक लगी आग से वहां अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. हालांकि, आग लगने से पुतला पूरी तरह जलकर राख हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
October 2, 2025 08:14 IST
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि दी
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
October 2, 2025 08:13 IST
राजस्थान के सीएम भजनलाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गांधी जयंती के अवसर पर जयपुर में सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Chief Minister Bhajanlal Sharma pays floral tributes to the Mahatma Gandhi statue at the Government Secretariat on the occasion of Gandhi Jayanti.
He also paid tribute to former PM Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary. pic.twitter.com/eq5bBsjv1E
— ANI (@ANI) October 2, 2025
October 2, 2025 08:05 IST
पीएम मोदी ने विजय घाट पर लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय घाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए एक्स पर लिखा, ‘श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे, जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत को सशक्त बनाया. वे अनुकरणीय नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्रवाई के प्रतीक थे. ‘जय जवान जय किसान’ के उनके आह्वान ने हमारे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई. वे हमें एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रेरित करते रहते हैं.’
October 2, 2025 08:02 IST
'बापू के बताए मार्ग पर चलते रहेंगे...' महात्मा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें राजघाट पर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले उन्होंने गांधी जयंती पर बापू को नमन करते हुए लिखा, ‘गांधी जयंती प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी. उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं. वे सेवा और करुणा की शक्ति को लोगों को सशक्त बनाने के अनिवार्य साधन मानते थे. हम एक विकसित भारत के निर्माण के अपने अभियान में उनके बताए मार्ग पर चलते रहेंगे.’
October 2, 2025 07:59 IST
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक है. मेरी कामना है कि इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले. देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’