JMI Admission: जामिया मिलिया में कैसे मिलेगा एडमिशन? आ गया नोटिस, शुरू कर दें इस परीक्षा की तैयारी

1 hour ago

Last Updated:January 12, 2026, 08:10 IST

JMI Admission 2026: जामिया मिलिया इस्लामिया देश के टॉप संस्थानों में शामिल है. इसमें एडमिशन मिलना गर्व की बात है. जामिया मिलिया इस्लामिया ने 2026-27 के लिए एडमिशन प्रक्रिया का नोटिस जारी कर दिया है. इस साल भी जामिया में सीयूईटी 2026 परीक्षा परिणाम के आधार पर ही एडमिशन मिलेगा.

जामिया में कैसे मिलेगा एडमिशन? आ गया नोटिस, शुरू कर दें इस परीक्षा की तैयारीJMI Admission 2026: जामिया में विभिन्न कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया अलग है

नई दिल्ली (JMI Admission 2026). जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी जामिया अपने कुछ चुनिंदा कोर्सेज के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर ही स्वीकार करेगा. जामिया मिलिया इस्लामिया के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल लैंग्वेज कोर्सेज में सीयूईटी रिजल्ट के आधार पर ही एडमिशन मिलेगा.

शिक्षा के क्षेत्र में खास पहचान रखने वाला जामिया मिलिया इस्लामिया अपनी एडमिशन पॉलिसी को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. 2026 एडमिशन नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टूडेंट्स के लिए केवल CUET परीक्षा पास करना ही काफी नहीं होगा, बल्कि उन्हें जामिया के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा. जानिए उन सभी प्रमुख भाषा पाठ्यक्रमों और एडमिशन शर्तों के बारे में, जो आगामी सेशन के लिए निर्धारित की गई हैं. इससे स्टूडेंट्स समय रहते तैयारी और आवेदन की स्ट्रैटेजी बना सकेंगे.

जामिया मिलिया इस्लामिया में सीयूईटी 2026 से मिलेगा एडमिशन

जामिया ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि स्नातक स्तर के कई प्रमुख भाषा पाठ्यक्रमों (Language Courses) में एडमिशन सीयूईटी यूजी 2026 के अंकों के आधार पर दिया जाएगा. इसमें बीए (ऑनर्स) तुर्की भाषा और साहित्य, बीए (ऑनर्स) संस्कृत, बीए (ऑनर्स) फ्रेंच और फ्रैंकोफोन स्टडीज और बीए (ऑनर्स) स्पैनिश और लैटिन अमेरिकन स्टडीज जैसे कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सेज के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होना जरूरी है.

जामिया में आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

कई स्टूडेंट्स जामिया मिलिया इस्लामिया की एडमिशन प्रक्रिया को लेकर संशय में रहते हैं. उन्हें लगता है कि CUET परीक्षा देने भर से जामिया में दाखिला मिल जाएगा. जेएमआई नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों को NTA के साथ-साथ जामिया मिलिया इस्लामिया की ऑफिशियल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर अलग से भी ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. अगर कोई छात्र केवल सीयूईटी परीक्षा देता है और जामिया का फॉर्म नहीं भरता है तो उसे काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा.

पात्रता मानदंड और मेरिट सूची

सीयूईटी रिजल्ट 2026 के आधार पर जामिया मिलिया इस्लामिया एक अलग मेरिट सूची तैयार करेगा. जामिया मिलिया के भाषा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को संबंधित विषय या जनरल टेस्ट (नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देश के हिसाब से) में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके अलावा, उम्मीदवारों के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50% अंक (या कोर्सेज के अनुसार अलग पात्रता) प्राप्त करना भी अनिवार्य है. ये शर्तें नहीं मानने पर एडमिशन की उम्मीदवारी रद्द मानी जाएगी.

यह ध्यान रखना जरूरी है कि जामिया इंजीनियरिंग, डेंटिस्ट्री और कुछ अन्य मानविकी विषयों के लिए खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित करना जारी रखेगा.

About the Author

Deepali Porwal

With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें

First Published :

January 12, 2026, 08:10 IST

homecareer

जामिया में कैसे मिलेगा एडमिशन? आ गया नोटिस, शुरू कर दें इस परीक्षा की तैयारी

Read Full Article at Source