Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 05, 2025, 18:54 IST
Shubhanshu Shukla HD Photo: ISS से आई शुभांशु शुक्ला की पहली HD तस्वीर ने भारत में गर्व की लहर दौड़ा दी है. Axiom-4 मिशन में शामिल लखनऊ के युवा की पहली HD फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ISS से आई शुभांशु की पहली HD तस्वीर आई है.
हाइलाइट्स
लखनऊ के शुभांशु शुक्ला की स्पेस सूट में पहली HD तस्वीर आई सामने.Axiom-4 मिशन में हड्डियों और एल्गी पर कर रहे हैं अहम वैज्ञानिक प्रयोग.अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं "शख्स" यानी शुभांशु शुक्ला.Shubhanshu Shukla News: अंतरिक्ष की विशाल खामोशी के बीच जमीन पर हलचल मचा देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर है भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की जो इस वक्त इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर हैं. यह उनकी पहली HD तस्वीर है, जिसमें वो मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. लखनऊ के रहने वाले 39 वर्षीय शुभांशु, Axiom Space की कमर्शियल मिशन Axiom-4 का हिस्सा हैं. यह फोटो ना सिर्फ भारत के लिए गर्व का पल है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अंतरिक्ष की ओर देखने की नई वजह भी देती है.
शनिवार को अपने निर्धारित आराम के दिन के बाद शुभांशु और उनकी टीम ने एक बार फिर वैज्ञानिक प्रयोगों की कमान संभाली. उनका फोकस था अंतरिक्ष में हड्डियों पर पड़ने वाले प्रभाव और रेडिएशन की निगरानी. अंतरिक्ष में जीरो ग्रैविटी में हड्डियों की हालत कैसी होती है और जमीन पर लौटने के बाद वो कैसे रिकवर करती हैं, इसी पर चल रहा है ‘Bone on ISS’ नाम का अहम प्रयोग.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें