ISRO का 'बाहुबली' सैटेलाइट ब्लूबर्ड 6 को लेकर उड़ा, जानें पल-पल का अपडेट

5 hours ago

Last Updated:December 24, 2025, 09:18 IST

ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: इसरो व्हीकल मार्क 3 एम6 मिशन के तहत ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है. 6100 किलो वाले ब्लूबर्ड सैटेलाइट को सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया है. तीसरे स्टेज की स...और पढ़ें

ISRO का 'बाहुबली' सैटेलाइट ब्लूबर्ड 6 को लेकर उड़ा, जानें पल-पल का अपडेट

कुछ ही पलों में इसरो फिर रचने वाला है इतिहास. LEO में तैनात करेगा अमेरिका का कम्यूनिकेशन सैटेलाइट. (फोटो-ISRO)

ISRO Bluebird Block-2 Launch LIVE: भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो एलवीएम-3 एम6 मिशन के ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया गया है. ये भारत का पहला कमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च है. अगले कुछ ही पलों में तीन स्टेज में हुई इसकी सफलता की जानकारी आ जाएगी. इसकी सफलता से मोबाइल में नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी. दूर-दराज के इलाकों में आसानी से नेटवर्क की सुविधा मिलेगी.

इसरो ने बताया कि रॉकेट के उड़ान के रास्ते में मलबा होने या अन्य उपग्रहों से टकराने की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरता गया है. लॉन्च व्हीकल मार्क 3 एम6 की उड़ान को 90 सेकंड के लिए स्थगित किया गया है यानी कि पहले इसे श्रीहरिकोटा से सुबह 8:54 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन अब इसका नया समय सुबह 8 बजकर 55 मिनट और 30 सेकंड है.

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) बुधवार यानी आज सुबह 8:54 बजे लॉन्च करेगी. इसे इसरो के LVM3-M6 रॉकेट लॉन्च किया जाएगा. बता कि ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल द्वारा डेवलप किया गया है.

इसरो का पहला कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट इसरो के रॉकेट LVM3 का छठा ऑपरेशनल फ्लाइट और एक समर्पित कमर्शियल मिशन है. ये इसको लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में स्थापित करेगा. ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 LEO में तैनात होने वाला सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट होगा. इसरो के अनुसार, 6,100 किलोग्राम वजनी यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट एलवीएम3 का पृथ्वी की निम्न कक्षा (एलईओ) में ले जाने वाला अब तक सबसे भारी पेलोड होगा. इसका लॉन्च सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा से होगा. इसरो की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.

December 24, 202509:04 IST

ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: इसरो ने अपने बाहुबली रॉकेट से ब्लूबर्ड मिशन को लॉन्च कर दिया है

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन लॉन्च लाइव: इसरो ने ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन का सफल लॉन्च कर दिया है. लॉन्च व्हीकल मार्क 3 एम6 की ने अब तक के अपने इतिहास सबसे भारी सैटेलाइट को सफल लॉन्च कर दिया. सैटेलाइट का वजन 6.5 टन है. लॉन्च के 15 मिनट बाद इसकी सफलता की पूरी जानकारी मिलेगी.

December 24, 202508:14 IST

इसरो ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन लॉन्च लाइव: बाहुबली के रास्ते में कौन आया, उड़ान में हो गई देरी, जानिए कब होगा लॉन्च?

ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: इसरो के ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन में थोड़ी सी देरी हो रही है. दरअसल, इसरो ने बताया कि रॉकेट के उड़ान के रास्ते में मलबा होने या अन्य उपग्रहों से टकराने की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरता गया है. लॉन्च व्हीकल मार्क 3 एम6 की उड़ान को 90 सेकंड के लिए स्थगित किया गया है यानी कि पहले इसे श्रीहरिकोटा से सुबह 8:54 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन अब इसका नया समय सुबह 8 बजकर 55 मिनट और 30 सेकंड है.

December 24, 202507:41 IST

ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: LVM3-M6 लॉन्च पर ISRO के पूर्व चेयरमैन एस सोमनाथ

ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: इसरो द्वारा आज लॉन्च किए जा रहे अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल की ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 कम्युनिकेशन सैटेलाइट पर पूर्व चीफ एस सोमनाथ का बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘यह वज़न के हिसाब से सबसे बड़ा सैटेलाइट है. यह मिशन भारत के लिए कमर्शियल नज़रिए से भी बहुत जरूरी है. हमारे पास पहले से ही 33 देशों के 430 सैटेलाइट हैं, लेकिन वे इसके मुकाबले हल्के हैं. हमने पहले से ही जगह घेर रखी है. हमारे पास एक बड़ा लॉन्चर है जो भारी लॉन्च कर सकता है, यह हमारे लिए बहुत ज़रूरी है.’

December 24, 202506:52 IST

ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: इसरो के लॉन्च को कहां देख सकते है?

ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: LVM3M6 ISRO का ऑपरेशनल हेवी-लिफ्ट लॉन्च व्हीकल है, जिसके पास भरोसेमंद मिशन का प्रूवन रिकॉर्ड है. BlueBird Block-2 को लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) में पहुंचाने के लिए तैयार है. 24 दिसंबर 2025 को 08:54 भारतीय समयानुसार पर लॉन्च होगा. BlueBird Block-2 लॉन्चिंग यहां देखें


Meet #LVM3M6

ISRO’s operational heavy-lift launch vehicle with a proven record of reliable missions. Ready to deliver BlueBird Block-2 to Low Earth Orbit.

Launch on 24 Dec 2025 at 08:54 IST.


— ISRO (@isro) December 22, 2025

December 24, 202506:47 IST

ISRO Bluebird Block-2 Mission Launch Live: लॉन्च कब और कहां हो रहा है?

इसरो Bluebird Block-2 Mission लाइव: यह 15 दिसंबर के लिए तय था. कुछ दिक्कतों की वजह से इसे आज यानी कि 24 दिसंबर 2025 के लिए रीशेड्यूल किया गया है. लॉन्च इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से सुबह लगभग 08:24 AM बजे होने जा रहा है. लॉन्च पैड सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश है. यह इवेंट LVM3 लॉन्चर की छठी ऑपरेशनल फ़्लाइट है.

December 24, 202506:45 IST

ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: इसरो का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट क्या है?

ISRO Bluebird Block-2 mission Launch Live: ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को AST SpaceMobile सैटेलाइट के नाम से भी जाना जाता है. यह एक लो-अर्थ ऑर्बिट कम्युनिकेशन सैटेलाइट है. इसका मकसद दुनिया भर के आम स्मार्टफोन को डायरेक्ट सेलुलर ब्रॉडबैंड देना है. यूज़र्स को किसी एक्स्ट्रा एंटीना या स्पेशल डिवाइस की जरूरत नहीं होगी. यह सैटेलाइट ISRO का अब तक का सबसे भारी कमर्शियल पेलोड है. यह भारत के सबसे पावरफुल लॉन्चर LVM3‑M6 रॉकेट के ऊपर है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 24, 2025, 06:42 IST

homenation

ISRO का 'बाहुबली' सैटेलाइट ब्लूबर्ड 6 को लेकर उड़ा, जानें पल-पल का अपडेट

Read Full Article at Source