Israel Syria News: अपने दुश्मनों को एक-एक कर कैसे ठिकाने लगा रहा इजरायल, अब निशाने पर आ गया ये अरब मुस्लिम देश

14 hours ago

Israel Attack on Syria News: अपने अस्तित्व की जंग लड़ रहे इजरायल ने ईरान को पीटने के बाद अब एक और अरबी मुस्लिम देश पर धावा बोल दिया है. इस देश का नाम सीरिया है. इजरायली वायुसेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर कई इमारतों को तबाह कर दिया. उसके निशाने पर सीरिया की इस्लामिक सेना रही. इजरायली वायुसेना ने चुन-चुनकर सीरियाई सेना के ठिकाने तबाह किए. इस दौरान लोग दहशत की वजह से सड़कों पर जहां-तहां भागते हुए नजर आए. 

इस समुदाय को बचाने की जद्दोजहद

इजरायल ने यह हमला सीरिया में स्थानीय ड्रूज समुदाय के लोगों को बचाने के लिए किया है. सीरिया में बशर अल असद की सरकार के पतन और कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिम संगठन हयात उल तहरीर की सरकार बनने के बाद ड्रूज समुदाय पर हमले बढ़ गए हैं. इंटरनेशनल रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया के दक्षिणी शहर स्वेइदा (Suwayda) में रहने वाले ड्रूज समुदाय पर सीरियाई सेना के अलावा हथियारबंद कट्टरपंथी सुन्नी भी हमला कर रहे हैं.

Chief of Staff Zamir on the Syrian border: "Our brothers, members of the Druze community, I am aware of your pain. Observe the law and protect your lives - we will not allow southern Syria to become a stronghold of terror." pic.twitter.com/0yGWHjI919

— Eli Afriat (@EliAfriatISR) July 16, 2025

अपने बचाव के लिए ड्रूज समुदाय भी मिलिशिया लड़ाके तैयार कर लड़ रहा है. सीरियाई सरकार ड्रूज लड़ाकों को आपराधिक गिरोह करार दे रही है. दोनों ओर से चल रही जंग में अब तक करीब 100 से ज्यादा लड़ाके मारे जा चुके हैं. इजरायल ने सीरिया सरकार को चेतावनी दी थी कि वह ड्रूज समुदाय पर हमलों को रोके वरना उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा. 

इस वजह से जंग में कूदा इजरायल

इजरायल के इस मामले में कूद पड़ने की एक वजह ये है कि करीब डेढ़ लाख ड्रूज इजरायल में भी रहते हैं. वे इजरायली सेना और प्रशासन में अच्छे खासे पदों पर है. उनका दबाव है कि सीरिया में बसे ड्रूज समुदाय को इस्लामिक कट्टरपंथियों से बचाने के लिए इजरायल पहल करे. वे सीरिया के ड्रूज़ की मदद की मांग कर रहे हैं.

इसके बाद इजरायल ने चेतावनी दी कि अगर सीरियाई सेना ने ड्रूज समुदाय पर अटैक बंद नहीं किए तो वह उसकी सेना को तबाह कर देगा. जब धमकी के बाद भी ड्रूज पर हमले नहीं रुके तो बुधवार को इजरायली वायुसेना ने सीरियाई बलों को निशाना बनाना शुरू किया. राजधानी दमिश्क में सीरिया के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग को उड़ा दिया गया. 

खौफ में आ गए दमिश्क के लोग

हमला इतना तेज और भयावह था कि इसकी आवाज कई किमी दूर तक सुनी गई. इससे आसमान में घुएं का गुब्बार छा गया. बममारी की आवाज से दमिश्क के लोग खौफ में आ गए. सीरियन मीडिया ने बताया कि ये अटैक इजरायली वायुसेना ने किए हैं. वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि अभी आगे और दर्दनाक हमले होंगे. 

कौन हैं ड्रूज नागरिक? 

ड्रूज असल में अरबी नागरिक ही हैं. वे पहले मुसलमान ही थी और शिया विचारधारा को फॉलो करते थे. लेकिन धीरे-धीरे उनमें ईसाई और यहूदी मान्यताएं भी शामिल होती गई. वे अब एक नए धर्म का पालन करते हैं, जिसमें इन तीनों प्रमुख धर्मों की परंपराएं शामिल हैं. उनकी तादाद करीब 10 लाख के आसपास मानी जाती है. वे सीरिया, इजरायल, जॉर्डन और लेबनान में पाए जाते हैं. 

इनकी सबसे ज्यादा आबादी सीरिया के दक्षिणी शहर स्वेइदा में रहती है. जहां पर करीब 7 लाख ड्रूज रहते हैं. वहीं इजरायल में करीब डेढ़ ड्रूज रहते हैं और अच्छे खासे पदों पर काम कर रहे हैं. चूंकि वे कट्टरपंथी सुन्नी मुसलमानों के खिलाफ हैं, इसलिए कई लोग उन्हें इजरायल समर्थक भी कहते हैं. हालांकि ड्रूज ऐसा नहीं मानते और वे अपने आपको सीरियन कहलाना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि अब उन्हें बचाने के लिए विरोधी इजरायल ही उनके काम आ रहा है. 

Read Full Article at Source