Ind vs Pak Asia Cup: फाइनल भारत जीतेगा या पाकिस्तान? क्या कहते ज्योतिषाचार्य

8 hours ago

Last Updated:September 27, 2025, 16:43 IST

Ind vs Pak Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत और पाकिस्तान दुबई में भिड़ेंगे. सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारत मजबूत, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और बुमराह फॉम में हैं. आइए जानते हैं महामुकाबले की जीत पर ग्रह-नक्षत्र किस ओर इशारा कर रहे हैं.

 फाइनल भारत जीतेगा या पाकिस्तान? क्या कहते ज्योतिषाचार्यभारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में सितारे किस ओर? ज्योतिषाचार्य से जानिए. (AI)

Ind vs Pak Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है. एशिया कप क्रिकेट का यह फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को (28 सितंबर) खेला जाएगा. दोनों टीमों में कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं. भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव भी पूरी तैयार के साथ अपनी टीम उतारेंगे. इस पूरे टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा का बल्ला खूब चला है. वहीं, जसप्रीत बुमरा और गेंदबाज कुलदीप यादव भी धमाकेदार फॉर्म में नजर आए हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन दमदार रहा है, जबकि पाकिस्तान ने आखिरी वक्त पर फाइनल का टिकट पक्का किया. इन दोनों टीमों के मैच को लेकर न सिर्फ स्टेडियम बल्कि घरों के टीवी सेट तक लोगों का उत्साह देखने को मिलेगा. ज्योतिष जगत की मानें तो एशिया कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर ग्रह-नक्षत्रों का भी असर हो सकता है. खुशी की बात यह है कि टीम इंडिया पर इसका अनुकूल असर दिखाई दे रहा है.

एशिया कप के फाइनल में ग्रहों का शुभ संकेत

नोएडा के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि, 28 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मैच होगा. भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे से यह मैच आरंभ होगा. इसलिए अगर 8:00 की कुंडली के अनुसार देखा जाए तो मेष लग्न की कुंडली बन रही है. शुक्र केतु जो पंचम भाव में बैठे हैं. सूर्य बुध छठे भाव में, मंगल सप्तम भाव में, चंद्रमा अष्टम भाव में, राहु एकादशी और शनि 12वें घर में विराजमान है. ऐसी अवस्था में अगर देखा जाए तो शुक्र केतु और राहु की स्थिति दर्शाती है. इसलिए यह मैच कई जगहों पर सांस रोकने वाला हो सकता है. लेकिन, अंतत: जीत भारत की होती हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि, गुरु और मंगल की स्थिति भारत की जीत को पूर्ण रूप से दर्शाती है.

सफल कप्तान साबित होंगे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव की कुंडली के मुताबिक, उनके नेतृत्व में खेल रही टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है. अभी उनका समय ठीक चल रहा है. यही वजह है कि रविवार को खेले जाने वाले मैच में भारत का प्रदर्शन बेहतर रहने की संभावना है. बता दें कि, भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान से खेल रहे साहिब जादा फरहान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शाहिन शा अफरीदी ने भी अपनी छाप छोड़ी है.

रंग में अभिषेक पर जल्दबाजी से बचें

अभिषेक शर्मा की रोहित शर्मा की कुंडली वृषभ लग्न की है. साथ ही, शनि-केतु इनके छठवें घर में है. बता दें, जब यह स्थिति होती है तो यह बहुत आक्रामकता देता है, जिससे इंसान कई बार अपनी मूल को न समझते हुए जल्दबाजी कर बैठता है. ऐसे में अभिषेक को इस मैच में थोड़ा अधिक फोकस करने की जरूरत है. हालांकि, मामूली भूल के बाद वे खुद को संभाल लेंगे.

बुलंदियों पर होगा गिल और तिलक का बल्ला

एशिया कप के फाइनल में शुभमन गिल और तिलक वर्मा का बल्ला खूब चमकने वाला है. बता दें कि, इन दोनों खिलाड़ियों के मंगल और गुरु की स्थिति एक अच्छी और मजबूत स्थिति में है. उनकी इनिंग भारत को बड़ी जीत की ओर इशारा करती दिख रही है.

अपनी गुगली से झकाएंगे कुलदीप

एशिया कप में लगातार बेहतर करते आ रहे कुलदीप यादव के सितारे भी बुलंदियों पर हैं. वे अपने पूर्ण रूप से प्रभाव में रहेंगे. वे विकेट लेने के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी के जादू से विरोधियों को झकाएंगे. बता दें कि, केतु का प्रभाव भी कुलदीप के चेहरे पर है. ऐसे में उनकी गेंद को पढ़ने में कोई भी कामयाब नहीं हो पाएगा. इसी वजह से उनको एक अप्रत्याशित कामयाबी मिलेगी.

विरोधियों को छकाएगी बुमराह की गेंद

अहम योगदान देने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर इस मैच में सबकी नजरें रहेंगी. दरअसल, अब तक कई विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वैसे तो अबतक उनकी कुंडली शुभ संकेत दे रही है. लेकिन फिर भी ग्राउंड में सतर्कता जरूरी होगी. उनपर मां भवानी की कृपा रहेगी. इससे जीत इंडिया के पाले में आ सकती है.

फॉम में हैं पाक प्लेयर साहिब और शाहिन

पाकिस्तान टीम के साहिब जादा फरहान बल्लेबाजी में और गेंदबाजी में शाहिन शा अफरीदी भी अपनी फॉम में है. अब तक हुए मैचों में साहिब ने जहां खूब रन बटोरे हैं, वहीं गेंदबाजी में शाहिन शा अफरीदी ने विकेट भी लिए हैं. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. एशिया कप के फाइनल में ये दोनों खिलाड़ी मात खा सकते हैं.

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 27, 2025, 16:43 IST

homeastro

Ind vs Pak Asia Cup: फाइनल भारत जीतेगा या पाकिस्तान? क्या कहते ज्योतिषाचार्य

Read Full Article at Source