Live now
Last Updated:October 24, 2025, 14:22 IST
Today Live: असम सरकार ने सरकारी नौकरी पाने के संबंध में आदिवासियों, चाय बागान में काम करने वाली जनजातियों, मोरान और मोटोक के लिए दो बच्चों के नियम को खत्म करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री हिमंत ...और पढ़ें

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के रेड में ISIS मॉड्यूल के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. (फाइल फोटो)
Today Live: तमिलनाडु में उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत के साथ चेन्नई के समुद्र तट पर एक गंभीर समस्या सामने आई है, जो मछुआरों की आजीविका पर खतरा डाल सकती है. सेम्बरमबक्कम झील के अपने अधिकतम जल स्तर पर पहुंचने के बाद कूम नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है. इस पानी ने नदी में जमा केमिकल वेस्ट को बहाकर पट्टिनप्पक्कम के पास समुद्र में पहुंचा दिया है. इसके चलते पट्टिनप्पक्कम से श्रीनिवासपुरम तक करीब एक किलोमीटर लंबे समुद्र तट पर सफेद जहरीला झाग बन गया है. श्रीनिवासपुरम में 500 से अधिक परिवार रहते हैं, जिनकी आजीविका पूरी तरह समुद्र पर निर्भर है. इस क्षेत्र के मछुआरे रोजाना मछली पकड़कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन समुद्र में फैला यह जहरीला झाग उनकी सेहत और आजीविका के लिए बड़ा खतरा बन गया है. यह झाग बच्चों को आकर्षक लग सकता है. लेकिन, विशेषज्ञों के अनुसार, इसमें मौजूद रासायनिक तत्व गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर के सभी कांग्रेस विधायक राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) की गुरुवार देर शाम श्रीनगर में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. एनसी को समर्थन देने के अपने फैसले की घोषणा करके, कांग्रेस ने पार्टी के साथ अपने राजनीतिक गठबंधन की पुष्टि की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने घोषणा की कि सभी छह कांग्रेस विधायक एनसी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्रा ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा को हराना कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हमारा गठबंधन मजबूत और सैद्धांतिक है. हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इन चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़े.
अयोध्या में रामलला के दर्शन का समय बदला
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रामलला के दर्शन के समय में बदलाव कर दिया गया है. अब आम श्रद्धालुओं को रात नौ बजे के बजाय साढ़े आठ बजे तक ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी अनिल मिश्रा द्वारा जारी निर्देश के अनुसार रामलला के दर्शन के समय में मामूली बदलाव ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए किया गया है. निर्देश के तहत दर्शन का समय आधा घंटा कम कर दिया गया है लिहाजा अब आम श्रद्धालु जन्मभूमि पथ से रात साढ़े आठ बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। पहले यह समय रात नौ बजे तक था. इस बदलाव का उद्देश्य शयन आरती को उसके पूर्व निर्धारित समय रात 10 बजे से बदलकर साढ़े नौ बजे करना है.
October 24, 2025 14:24 IST
Today Live: दिल्ली में प्रदूषण से कैसे मिलेगा राहत, क्लाउड सीडिंग पर क्या बोली CM रेखा गुप्ता?
Today Live: शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के निवासियों को प्रदूषण से राहत दिलाने और क्लाउड सीडिंग पर बात की. उन्होंने कहा कि क्लाउड सीडिंग दिल्ली के लिए एक जरूरत है. यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है. हम इसे दिल्ली में आजमाना चाहते हैं ताकि देख सकें कि क्या इससे इस गंभीर पर्यावरणीय समस्या पर नियंत्रण पाने में मदद मिल सकती है. इसलिए दिल्ली की जनता का आशीर्वाद सरकार के साथ है, और हमें विश्वास है कि यह एक सफल प्रयोग होगा और भविष्य में हम इन पर्यावरणीय समस्याओं पर काबू पा सकेंगे.
October 24, 2025 14:22 IST
Today Live: 27-28 अक्टूबर को दिल्ली में होगी बारिश, IMD का पूर्वानुमान
Today Live: मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. आईएमडी द्वारा जारी बयान के अनुसार, 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 की सुबह तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और भारत के आसपास के उत्तरी मैदानों को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में, 27 और 28 तारीख के बीच दिल्ली में एक या दो बार बहुत हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसकी वजह से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है.
October 24, 2025 12:36 IST
LIVE: अदालत ने कोच्चि में दहेज उत्पीड़न मामले में सीबीआई को फटकार लगाई
आज की बड़ी खबर लाइव: कोच्चि की एक अदालत ने दहेज के एक मामले में तीन लोगों को बरी करने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को फटकार लगाई है. अदालत ने कहा कि एजेंसी आरोपों के पक्ष में साक्ष्य पेश नहीं कर पायी. विशेष सीबीआई अदालत ने कोडुंगल्लूर निवासी आरोपी श्रीकांत जयचंद्र मेनन, उनके पिता जयचंद्रन टी के और मां बीना जयचंद्रन को बरी कर दिया. सीबीआई की जांच के बाद, श्रीकांत और उनके परिवार के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. अभियोजन पक्ष के अनुसार, श्रीकांत ने 2018 में श्रुति सुरेश से विवाह किया था और बाद में दोनों कनाडा चले गए. श्रुति ने आरोप लगाया कि वहां उसके साथ क्रूरता एवं मारपीट की गई और नशीले पदार्थ का सेवन करने के लिए मजबूर किया गया.
October 24, 2025 11:39 IST
LIVE: दिल्ली में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
आज की बड़ी खबर लाइव: दिल्ली में 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. फायर विभाग को इस बाबत धमकी भरा कॉल मिला था. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, अभी तक 4 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी. जिनमें बम होने या उसे उडाने की धमकी दी गई है, उनमें द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल, नजफगढ़ स्थित संत दर्शन पब्लिक स्कूल, शांति ज्ञान निकेतन स्कूल और प्रसाद नगर स्थित आंध्र स्कूल शामिल है.
October 24, 2025 10:23 IST
LIVE: ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश, दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
आज की बड़ी खबर लाइव: देश में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं. केंद्रीय के साथ ही राज्यस्तरीय एजेंसियां भी लगातार दबशि दे रही हैं. इसी मुहिम के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापा मारकर ISIS के नए मॉड्यूल का खुलासा किया है. दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
October 24, 2025 09:27 IST
LIVE: गोवा में समंदर में फंसे लोगों को बचाया गया
आज की बड़ी खबर लाइव: उत्तरी गोवा में अगुआडा खाड़ी के पासएक ‘क्रूज बोट’ और एक छोटी नौका के समुद्र में चट्टानों के बीच फंस जाने के बाद दोनों पर सवार 42 लोगों को बचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य द्वारा नियुक्त एजेंसी दृष्टि मरीन के बचावकर्मियों ने तूफान के बीच अशांत समुद्र में यह अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि क्रूज पर 38 पर्यटक सवार थे, जबकि चार लोग छोटी नौका में यात्रा कर रहे थे. दोनों नौका चट्टानी क्षेत्र में टकरा गए. दृष्टि मरीन ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गोवा तट पर खराब मौसम के लिए पहले ही ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया था. सूचना मिलने के बाद 12 बचावकर्मियों की एक टीम ने बचाव अभियान शुरू किया. हालांकि, चट्टानों और तेज़ धारा के कारण ‘क्रूज़ बोट’ तक पहुंचना बहुत खतरनाक था.
October 24, 2025 09:23 IST
LIVE: जुबिन गर्ग मौत मामले की जांच के लिए सिंगापुर गई असम पुलिस की टीम लौटी
आज की बड़ी खबर लाइव: गायक जुबिन गर्ग की मौत से संबंधित मामले की जांच के लिए सिंगापुर गए दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी असम लौट आए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता और तिताबोर के सह-जिला पुलिस अधीक्षक तरुण गोयल सोमवार को सिंगापुर गये थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीम गुवाहाटी लौट आई है. उन्होंने मामले से जुड़े सभी स्थानों का दौरा किया और कई लोगों से मुलाकात भी की. उन्होंने हालांकि विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि गुप्ता शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 09:17 IST

3 hours ago
