Last Updated:January 19, 2026, 06:46 IST
IMD Weather News Today: दिल्ली में कुछ दिनों से जारी कोहरा अब छट चुका है और सोमवार सुबह आसमान साफ दिखा. मौसम विभाग के मुताबिक, दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) तेजी से बढ़ रहे हैं. इस कारण दिल्ली, यूपी, बिहार सहित उत्तर भारत में ठंड बढ़ने का अनुमान है.
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित उत्तर भारत में सर्दी का कहर आज और बढ़ सकता है. उत्तर भारत में सर्दी का कहर आज और बढ़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) तेजी से क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं, जिस कारण 19 जनवरी से ठंड में इजाफा होगा. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री तक रहेगा. सोमवार सुबह कोहरा साफ रहा. उत्तर प्रदेश और बिहार में भी स्थिति लगभग एक जैसी है. यहां घना से बहुत घना कोहरा, शीत लहर की स्थिति और दृश्यता में भारी कमी देखने को मिल सकती है. IMD ने 19 से 21 जनवरी तक इन राज्यों में घना कोहरा, कोल्ड डे और शीत लहर की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में सोमवार सुबह आसमान साफ रहा और पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय रह रहा कोहरा आज गायब दिखा. IMD का अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और यह सामान्य स्तर पर रहेगा. 23 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. आसमान अगले 5 दिनों तक आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा और उसके बाद सामान्य रूप से बादलों वाला रहेगा. मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23 जनवरी को बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ तेज सतही हवाएं (20-30 किमी/घंटा) चल सकती हैं.
यूपी-बिहार में क्या हाल?
उत्तर प्रदेश में आज बहुत घना कोहरा कई जगहों पर रहेगा, खासकर पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में. IMD ने 19 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा और 20 जनवरी तक घना कोहरा जारी रहने की चेतावनी दी है. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है, जिससे शीत लहर जैसी स्थिति बन सकती है. बिहार में भी स्थिति गंभीर है. यहां सुबह और रात में घना कोहरा रहेगा और दृश्यता बहुत कम होगी. IMD ने 19 जनवरी को बिहार में घना कोहरा जारी रहने का अलर्ट दिया है. दोनों राज्यों में ड्राइविंग के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
IMD के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में 3.1 किमी ऊंचाई पर बना हुआ है. इसका ट्रफ मध्य और ऊपरी ट्रोपोस्फेयर में 5.8 किमी ऊंचाई पर है. वहीं मध्य राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण 1.5 किमी ऊंचाई तक है, जबकि उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण 1.5 किमी ऊंचाई पर बना हुआ है. उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम पूर्वोत्तर भारत पर 12.6 किमी ऊंचाई पर 135 नॉट्स की रफ्तार से बह रही है. दो पश्चिमी विक्षोभ 19 और 21 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेंगे.
शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 21 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में शीतलहर, जबकि बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में 19 जनवरी तक और दिल्ली व उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में 20 जनवरी तक घना कोहरा रह सकता है. ओडिशा में भी 19 जनवरी को शीतलहर की स्थिति बन सकती है.
पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी?
उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है. IMD के मुताबिक 19 और 21 जनवरी की रात से दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेंगे, जिससे 23 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है.
आगे कैसा रहेगा तापमान का हाल?
IMD का कहना है कि अगले 3-4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान अगले पांच दिनों तक सामान्य से 3 से 5 डिग्री ज्यादा रह सकता है. 23 जनवरी को दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या बहुत हल्की बारिश के साथ 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने लोगों को कोहरे और ठंड को देखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2026, 06:46 IST

2 hours ago
