Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
High Speed Train Collision: स्पेन के कॉर्डोबा में रविवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया. तेज रफ्तार से चल रही दो ट्रेनों की टक्कर हो गई. इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई यात्री घायल हो गए हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. कई रेल सेवाएं रोक दी गईं है.
)
High Speed Train Collision: स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत में आदामुज इलाके के पास रविवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया. प्राइवेट रेल कंपनी इरीयो (Iryo) की हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और पास की दूसरी पटरी पर चली गई. जहां उसकी टक्कर सरकारी रेल कंपनी रेनफे (Renfe) की एवीई ट्रेन से हो गई. इरीयो की यह ट्रेन करीब 300 यात्रियों को लेकर मलागा से मैड्रिड के पुर्ता दे अटोचा स्टेशन जा रही थी. वहीं दूसरी ट्रेन मैड्रिड से हुएल्वा की ओर जा रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे बुरी तरह टूट गए और कुछ पलट भी गए.
ritesh jaiswal
रितेश जायसवाल जी न्यूज में डिजिटल पत्रकार हैं. वह जनवरी 2025 में जी न्यूज से जुड़े. देश दुनिया के साथ-साथ की ब्रेकिंग न्यूज की खबरें लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं. लगभग 3 महीने तक ये जी भारत के...और पढ़ें

2 hours ago


