IGI Airport: सामने आई बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन वाले E-Mail की चौंकाने वाली हकीकत

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

IGIA: सामने आई धमकी भरे E-Mail की हकीकत, वजह जान आप भी रह जाएंगे 'सन्‍न', पुलिस को मिला बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन

प्रतीकात्‍मक चिन्‍ह

प्रतीकात्‍मक चिन्‍ह

करीब 120 घंटों की लगातार कवायद के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने धमकी भरा ईमेल करने वाले बांग्‍लादेशी नागरिक को पुलिस ने ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 4, 2024, 13:39 ISTEditor picture

IGI Airport Police: दिल्‍ली से कोलकाता जाने वाली स्‍पाइस जेट की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. इस बार ई-मेल के जरिए एयरपोर्ट ड्यूटी मैनेजर को बम के बाबत आगाह किया गया था. ई-मेल में बताया गया था कि दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट SG-8263 का एक यात्री अपने साथ विस्‍फोट लेकर एयरपोर्ट पहुंचा है. लिहाजा, सभी यात्रियों के सामान की सघन जांच के साथ आवश्‍यक कदम उठाने की जरूरत है. 

आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट के साथ फुल इमरजेंसी डिक्‍लेयर कर दी गई. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए निर्धारित एसओपी के तहत एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. दिल्‍ली से कोलकाता जाने वाले विमान, फ्लाइट SG-8263 के सभी यात्रियों और उनके चेक-इन बैगेज की सघन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान, इस ड्रिल में शामिल किसी भी सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्‍ध नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें: बांग्‍लादेश में जी रही थी खानाबदोशों की जिंदगी, अचानक कर गई एक ऐसा काम, दिल्‍ली से मॉस्‍को तक मच गया ‘कोहराम’

कोलकाता के एक होटल से आया था ईमेल
सबकुछ दुरुस्‍त मिलने के बाद स्‍पाइस जेट की इस फ्लाइट को उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजीआई एयरपोर्ट के एसएचओ विजेंदर राणा के नेतृत्‍व में एक टीम गठित की गई, जिसमें इंस्‍पेक्‍टर अजय यादव, इंस्पेक्टर रामवीर, एसआई अशोक और हेडकॉन्‍स्‍टेबल विनोद भी शामिल थे. जांच टीम ने पहले ऐसे यात्रियों से सघन पूछताछ की, जिनकी फ्लाइट किन्‍हीं कारणों से छूट गई थी. लेकिन, इनमें से किसी यात्री की इस मामले में संलिप्‍तता के साबित नहीं की जा सकी. 

डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, जांच में यह भी पता चला कि जिस एड्रेस से एयरपोर्ट ड्यूटी मैनेजर को ई-मेल किया गया था, उसे ई-मेल करने से महज एक घंटे पहले ही बनाया गया था. पुलिस को इस मेल को भेजने के लिए कोलकाता के पार्क स्‍ट्रीट होटल के वाई-फाई कनेक्‍शन का इस्‍तेमाल किया गया था. इस खुलासे के बाद, पुलिस टीम को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया. जांच के दौरान पता चला कि होटल में ठहरे सभी 40 गेस्‍ट बांग्‍लादेशी हैं और वे सभी वाई-फाई कनेक्शन का उपयोग कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें: बांग्‍लादेश में रची साजिश, भारत में की घुसपैठ, मॉस्‍को में फूटा भांडा, म्‍यांमार तक फैले तार, ‘खिलाड़न’ संग 3 गिरफ्तार

मोबाइल फोन का डाटा सामने आते ही उठा राज से पर्दा
पुलिस टीम ने होटल को इंटरनेट की सुविधा देने वाले कंपनी के राउटर से डेटा लेने की कोशिश की, लेकिन वहां भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. इसके बाद, पुलिस टीम ने होटल में ठहरे सभी गेस्‍ट के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. इसी कवायद के दौरान पुलिस को पता चला कि होटल में ठहरे नजरूल इस्लाम से मिलने उसका एक रिश्‍तेदार दिल्‍ली से आया था, जिसका नाम अमरदीप कुमार था. जांच में यह भी पता चला कि यह रिश्‍तेदार स्‍पाइस जेट की उसी फ्लाइट से आया था, जिसको लेकर धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था. 

इस खुलासे के बाद पुलिस ने अमरदीप कुमार से पूछताछ शुरू की. अमरदीप ने पुलिस को बताया कि वह अपने जीजा नजरूल इस्लाम से मिलने इस होटल में आया था. इस मामले में अमरदीप कुमार की भी कोई संलिप्‍तता नहीं मिली. लेकिन जब उसके जीजा नजरूल इस्लाम का मोबाइल चेक किया गया तो पता चला उसने फोन की हिस्‍ट्री और डाटा डिलीट कर दिया है. जिसके बाद कोलकाता साइबर पुलिस की मदद से फोन का डाटा रिट्रीव कर लिया गया और इस डाटा के सामने आते ही इस पूरे मामले से पर्दा उठ गया. 

यह भी पढ़ें: गोवा में फन के चक्‍कर में भांजे ने रचा खेल, एयरपोर्ट पर मामा का कॉन्‍फिडेंस हुआ फेल, इनके चक्‍कर में तीसरा गया जेल

120 घंटों की कवायद के बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी
पूछताछ के दौरान, बांग्‍लादेश निवासी नजरूल इस्लाम ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह नहीं चाहता था कि उसका साला अमरदीप कुमार मिलने आए. इसी वजह से उसने फर्जी आईडी से दिल्‍ली एयरपोर्ट के ड्यूटी मैनेजर को ई-मेल किया था. उसका यह मानना था कि उसके ऐसा करने से फ्लाइट कैंसिल हो जाएगी और उसका साला कोलकाता नहीं आ पाएगा. इस खुलासे के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी नजरूल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है. 

.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Customs, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

FIRST PUBLISHED :

March 4, 2024, 13:31 IST

Read Full Article at Source