Last Updated:July 21, 2025, 17:36 IST
AAP MP Raghav Chadha: 'आप' सांसद राघव चड्ढा ने संसद में विमान सुरक्षा का मुद्दा उठाया और डीजीसीए की स्वायत्तता की मांग की. उन्होंने कहा कि डीजीसीए में स्टाफ और फंडिंग की कमी है, जिससे विमान सुरक्षा प्रभावित हो ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
राघव चड्ढा ने संसद में विमान सुरक्षा का मुद्दा उठाया.डीजीसीए में स्टाफ और फंडिंग की कमी है.डीजीसीए को सेबी और ट्राई की तरह स्वायत्त बनाने की मांग.नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को संसद में विमान सुरक्षा से जुड़ा एक अहम मुद्दा उठाया. उन्होंने विमानन नियामक डीजीसीए की स्वायत्तता की मांग भी की. उन्होंने कहा कि भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन इसका नियामक दबाव के कारण कमजोर हो रहा है.
उन्होंने कहा, “डीजीसीए में न तो पर्याप्त स्टाफ है, न पर्याप्त फंडिंग, और न ही वह स्वायत्तता जो उसे ज़रूरत है. आज इसके 55% तकनीकी पद खाली हैं… और ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं. ये वे ज़िम्मेदारियां हैं जिनके अंतर्गत – विमान सुरक्षा निरीक्षण, पायलट लाइसेंस जारी करना, विमान रख-रखाव, विमान की उड़ान योग्यता प्रमाणित करना – जैसे काम आते हैं.”
‘आप’ सांसद ने आगे कहा कि यह केवल कमी नहीं है, बल्कि यह एक संकट है. उन्होंने कहा, “आसमान में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीजीसीए को सेबी और ट्राई की तरह स्वायत्त बनाना होगा क्योंकि सुरक्षा कोई विकल्प नहीं, एक जरूरत है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi